ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mewar University: कश्मीरी और स्थानीय छात्रों के बीच झड़प, हिरासत में कई छात्र

मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में भी लिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान (Rajasthan) का मेवाड़ विश्वविद्यालय (Mewar University) चर्चा में है. यहां कश्मीरी छात्रों की कुछ अन्य छात्रों के साथ झड़प हो गई जिसमें कई स्टूडेंट्स घायल हो गए. मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में भी लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक लोकल स्टूडेंट कुछ कश्मीरी छात्रों से खाने के उपर बहस करने लगा, इस बहसबाजी में थोड़ी ही देर में कुछ अन्य छात्र शामिल हो गए. ये बेहस ग्रुप-फाइट में बदल गई.

गंगरार के थाना इंचार्ज रूप सिहं ने बताया कि दोनों तरफ से 6-7 लोग घायल हुए हैं, जिसमें आयूष शर्मा (20) और कृष्णपाल सिहं (21) को स्थानीय अस्पाताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने आगे कहा, "कृष्णपाल को बाद में उदयपुर अस्पाताल शिफ्ट किया गया, हालांकि सभी छात्र ठीक हैं और अस्पाताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं."

घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए गए. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों की भीड़ कश्मीरी छात्रों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तलवार और दूसरे हथियार लेकर कैंपस में घुस रही थी.

क्विंट हिंदी ने वहां पढ़ने वाले एक कश्मीरी छात्र से बात की. छात्र ने नाम न बताने की शर्त पर कहा,

"दो छात्र मेस के अंदर खाने को लेकर भिड़ गए थे, जिसके बाद कुछ और छात्र इसमें शामिल हो गए पर मामला वहीं खत्म हो गया था. थोड़ी देर बाद भीड़ कैंपस में कश्मीरी छात्रों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घुस आई."

यूनिवर्सिटी प्रशासन के एक व्यक्ति हरीश गुरनानी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बाताया कि "इस मुद्दे को अनावश्यक रूप से क्षेत्रवाद का रंग दिया गया है. यह घटना कुछ सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच लड़ाई की थी, जो विश्वविद्यालय परिसर में बहुत आम है."

हरीश गुरनानी ने आगे बताया कि एक सीनियर स्टूडेंट ने खाने की लाइन तोड़ दी थी, जिसके बाद कुछ कश्मीरी छात्रों ने इसका विरोध किया. बाद में इस बहस ने कश्मीरी बनाम लोकल का रूप ले लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×