ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस-वकील विवाद मामले ने पकड़ा तूल, गृह मंत्रालय की नजर

साथियों की पिटाई से आक्रोशित पुलिसकर्मियों का प्रदर्शन, दोषी वकीलों की गिरफ्तारी की मांग

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गृह मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया है कि दिल्ली में जारी पुलिसकर्मियों के प्रदर्शन पर केंद्र सरकार बारीकी से नजर रख रहा है. बता दें, दिल्ली में पुलिसकर्मी और उनके परिवार तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हुए टकराव मामले में न्याय की मांग कर रहा है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय को दिल्ली पुलिस से शनिवार को तीस हजारी कोर्ट परिसर में वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प की रिपोर्ट मिली है. इस टकराव में कम से कम 20 सुरक्षाकर्मी और कई वकील घायल हो गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हम दिल्ली में स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं. एक न्यायिक जांच का आदेश दिया गया है. फिलहाल हम जांच के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं.
गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया

जांच का आदेश दिल्ली हाई कोर्ट ने रविवार को दिया था और छह सप्ताह के भीतर रिपोर्ट पेश की जानी है.

दिल्ली पुलिस की तथ्यात्मक रिपोर्ट को तीस हजारी कोर्ट की घटना का विवरण शामिल करते हुए पेश किया गया था.

0

गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि यह एक तथ्यात्मक रिपोर्ट है, जिसमें दिल्ली पुलिस ने शनिवार की घटना के बाद की परिस्थितियों और उसके बाद की गई कार्रवाई का विवरण दिया है.

उन्होंने बताया, ‘हालांकि, रिपोर्ट में यह नहीं लिखा गया है कि शनिवार के बाद क्या हुआ? सोमवार की उस घटना का भी जिक्र नहीं है, जिसमें वकीलों के एक समूह ने साकेत कोर्ट के बाहर एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की थी.’

पुलिस मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे पुलिसकर्मी

मंगलवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर सैकड़ों पुलिस कर्मचारियों ने इन घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया.

साथियों की पिटाई से आक्रोशित पुलिसकर्मियों का  प्रदर्शन, दोषी वकीलों की गिरफ्तारी की मांग

प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों ने अपने हाथ में तख्तियां पकड़ी हुई थीं, जिन पर लिखा था कि "पुलिस वर्दी में हम भी इंसान हैं" और "प्रोटेक्ट्स प्रोटेक्शन प्रोटेक्शन". प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मी आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय के बाहर दिनभर जमा रहे. इस दौरान प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मी अपने वरिष्ठों से वर्दी का सम्मान बचाने के लिए उनके साथ खड़े होने की अपील करते रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिसकर्मियों के परिजनों ने भी किया विरोध प्रदर्शन

विरोध प्रदर्शन में पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्य भी शामिल हुए.

साथियों की पिटाई से आक्रोशित पुलिसकर्मियों का  प्रदर्शन, दोषी वकीलों की गिरफ्तारी की मांग
विरोध प्रदर्शन करते पुलिस कर्मचारियों के परिजन
(फोटोः PTI)

पुलिस कमिश्नर ने की ड्यूटी पर लौटने की अपील

दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने प्रदर्शनकारी पुलिस कर्मियों से काम पर लौटने की अपील की. उन्होंने कहा कि उन्हें "अनुशासित बल" की तरह व्यवहार करना चाहिए.

साथियों की पिटाई से आक्रोशित पुलिसकर्मियों का  प्रदर्शन, दोषी वकीलों की गिरफ्तारी की मांग

पटनायक ने पुलिस कर्मियों से कहा-

सरकार और लोग हमसे उम्मीद करते हैं कि हम (पुलिसबल) कानून व्यवस्था बनाए रखेगा. यह हमारी बड़ी जिम्मेदारी है. मैं आपसे फिर से ड्यूटी पर लौट जाने का आग्रह करता हूं.

अब तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक, दिल्ली पुलिस के बड़े अफसरों के आश्वासन के बाद पुलिसकर्मियों का प्रदर्शन खत्म हो गया है. प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मी पुलिस मुख्यालय के बाहर से चले गए हैं. पुलिस अफसरों का कहना है कि प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों ने अपना धरना खत्म कर दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×