12 मई को पीएम मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने और लोकल प्रोडक्ट्स उपयोग करने की अपील की थी. जिसके बाद अब गृमंत्रालय ने यह फैसला लिया है कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की कैंटीन पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों बिकेंगे. ये आदेश सभी कैंटीनों पर 1 जून से लागू होगा.
अनुमान है कि इससे लगभग 10 लाख सीएपीएफ कर्मियों के 50 लाख परिजन स्वदेशी सामान का इस्तेमाल करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने 12 मई को आत्मनिर्भर भारत का नारा देते हुए कहा था कि हमने आपदा को अवसर में बदल दिया.
इस बारे में चर्चा करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा-
कल प्रधानमंत्री मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने और लोकल प्रोडक्ट्स उपयोग करने की एक अपील की जो निश्चित रूप से आने वाले समय में भारत को विश्व का नेतृत्व करने का मार्ग प्रशस्त करेगी.
गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से अपील करते हुए एक ट्वीट किया है कि लोग देश में बने उत्पादों को अधिक से अधिक उपयोग में लायें और अन्य लोगों को भी इसके प्रति प्रोत्साहित करें.
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को आत्मनिर्भर भारत का नारा देते हुए कहा कि हमने आपदा को अवसर में बदल दिया. राष्ट्र के नाम रात आठ बजे से संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एक वायरस ने दुनिया को तहस-नहस कर दिया है. विश्व भर में करोड़ों जिंदगियां संकट का सामना कर रहीं हैं.
विश्व की आज की स्थिति यह सिखाती है कि इसका मार्ग एक ही है आत्म निर्भर भारत. साथियों एक राष्ट्र के रूप में हम एक अहम मोड़ पर खड़े हैं. इतनी बड़ी आपदा भारत के लिए एक संकेत लेकर आई है, एक संदेश लेकर आई है और एक अवसर लेकर आई है.पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट से जूझ रहे देश के विभिन्न वर्गों के लिए मंगलवार को कुल 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी, उन्होंने कहा था कि 20 लाख करोड़ रुपए का ये पैकेज, 2020 में आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा, एक्सपर्ट बताते हैं कि कोरोना लंबे समय तक जिंदगी का हिस्सा बना रहेगा, लेकिन हम अपने लक्ष्यों को दूर नहीं होने देंगे.
ये भी पढ़ें- PM मोदी के 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज के अंदर क्या है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)