ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायुसेना का MIG-21 विमान राजस्थान के बाड़मेर में दुर्घटनाग्रस्त-2 पायलट शहीद

MiG-21 Crash: वायुसेना ने दुर्घटना को लेकर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश जारी कर दिए हैं.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान राजस्थान के बाड़मेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. बाड़मेर जिला प्रशासन ने जानकारी दी है कि इस हादसे में दो पायलटों की मौत हुई है. एयरफोर्स ने भी ट्वीट कर मौत की पुष्टि कर दी. बताया जा रहा है कि विमान का मलबा आधा किलोमीटर के दायरे में फैल गया है. वहीं, वायुसेना ने दुर्घटना को लेकर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश जारी कर दिए हैं.

बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई. इसका मलबा करीब आधा किलोमीटर के दायरे में बिखरा हुआ है. यह विमान बायतु थाना क्षेत्र के भीमड़ा गांव में दुर्घनागस्त हुआ है.

एयरफोर्स ने ट्वीट कर कहा कि रात 9:10 बजे पर भारतीय वायुसेना का प्रशिक्षण विमान MIG-21 ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. भारतीय वायुसेना को जान गंवाने का गहरा अफसोस है और शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है. घटना के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें हादसे के बाद घटनास्थल पर विमान के मलबे में आग लगी हुई है.विमान जिस जगह गिरा वहां आस-पास के कुछ कच्चे मकानों में भी आग लग गई. हालांकि, इससे किसी तरह की जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में बाड़मेर के पास भारतीय वायुसेना के मिग-21 ट्रेनर विमान के दुर्घटना में दो एयर वॉरियर को खोने से गहरा दुख हुआ. राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक में डूबे परिवारों के साथ हैं.

बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जानकारी दी है कि यह वायुसेना का विमान था जो बायतु के भीमदा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

वहीं, बाड़मेर में मिग-21 लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से बात की है. वायुसेना प्रमुख ने रक्षामंत्री को घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी है.

बता दें, पिछले साल दिसंबर के महीने में भी एक मिग-21 राजस्थान के जैसलमेर में हुआ दुर्घटना का शिकार हुआ था, जिसमें विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की मौत हो गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×