ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के यमुना घाट पर जुटे बेघर मजदूर, CM केजरीवाल ने किया ट्वीट

सीएम केजरीवाल ने कहा- मजदूरों की खाने और रहने की व्यवस्था कर दी गई है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस एक ऐसी महामारी के रूप में दुनिया के सामने आया है, जिसने सब कुछ तबाह करके रख दिया. कई हफ्तों से दुनिया के कई देश लॉकडाउन में हैं. ठीक इसी तरह भारत में भी दूसरी बार लॉकडाउन का ऐलान हुआ, लेकिन इससे सबसे बड़ा झटका उन्हें लगा, जो इस आस में थे कि लॉकडाउन खत्म होते ही अपने घर तक पहुंच जाएंगे. ऐसे ही कुछ प्रवासी मजदूर पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में यमुना किनारे इकट्ठा थे. जिसने दिल्ली सरकार और प्रशासन के हाथ पैर फुला दिए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई के बांद्रा के बाद अब दिल्ली में अचानक मजदूरों का एक साथ ऐसे जमा होकर रहना कई सवाल खड़े करता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मजदूरों की लगभग वही मांगें हैं, जो मंगलवार को बांद्रा पहुंचे प्रवासी मजदूरों की थीं.

उनका कहना है कि उन्हें मुश्किल से एक वक्त का ही खाना मिल पा रहा है. जिसके बाद खुद सीएम केजरीवाल को मजदूरों के खाने-पीने और उनके रहने को लेकर ट्वीट करना पड़ा.

केजरीवाल के ट्वीट से ये साफ होता है कि जो मजदूर यमुना घाट पर जमा हुए थे उन्हें उनकी पेट की भूख वहां तक खींच लाई थी. वहीं इनके पास रहने के लिए कोई छत भी नहीं थी. लेकिन मामला सामने आने के बाद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा,

“यमुना घाट पर मजदूर इकट्ठा हुए. उनके लिए रहने और खाने की व्यवस्था कर दी है. उन्हें तुरंत शिफ्ट करने के आदेश दे दिए हैं. रहने और खाने की कोई कमी नहीं है. किसी को कोई भूखा या बेघर मिले तो हमें जरूर बताएं.”

सरकार के दावे फेल?

बता दें कि दिल्ली सरकार लगातार दावा करती आई है कि यहां ऐसे लोगों के लिए पूरी व्यवस्था की गई है, जिन्हें खाने-पीने और रहने में तकलीफ हो रही है. यानी दिहाड़ी मजदूरों के लिए दिल्ली सरकार लगातार काम कर रही है. लेकिन यमुना घाट पर दिखी ये तस्वीर केजरीवाल सरकार के दावों की पोल खोलती दिख रही है.

ठीक ऐसा ही पहले लॉकडाउन के ऐलान के बाद भी हुआ था. जब दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे पर हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर जमा हो गए.

जब सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग की बात कर रहे थे, तब देश ने हजारों लोगों को एक साथ एक जगह पर देखा. तब भी दिल्ली सरकार पर सवाल खड़े हुए थे.

इससे पहले महाराष्ट्र में मंगलवार को हजारों प्रवासी मजदूर बांद्रा स्टेशन पर इकट्ठा हुए थे. जिसके बाद पुलिस को उन्हें हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस मामले के ठीक बाद जमकर राजनीति भी शुरू हुई. एक दूसरे पर घटना के लिए आरोप लगाए गए. इसे लेकर दो लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. वहीं अब भी पता लगाने की कोशिश हो रही है कि किन कारणों के चलते प्रवासी मजदूर अचानक बांद्रा स्टेशन पहुंच गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×