जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के द्रबगाम में एक परीक्षा केंद्र के बाहर तैनात सीआरपीएफ जवानों पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए. इस हमले में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.
सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश जारी कर दी है. बता दें, सीआरपीएफ की टीम एक स्कूल के बाहर तैनात थी, जहां उनके साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी.
बुलेट प्रूफ बंकर पर किया हमला
आतंकियों ने सीआरपीएफ के बुलेट प्रूफ बंकर पर हमला किया था. ये बंकर एक स्कूल के बाहर बना था, जहां दसवीं की बोर्ड परीक्षा हो रही थी. इस हमले में ताबड़तोड़ 6 से 8 गोलियां चलाई गईं. सुरक्षाबल के जवानों को इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया था. जवाबी कार्रवाई में CRPF ने भी फायरिंग की लेकिन दोनों तरफ से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
हमले के बाद सुरक्षाबलों की ओर से इलाके में और फोर्स को बुलाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी इलाके में एक घर में 4 से 5 आतंकी छिपे बैठे हैं और एनकाउंटर जारी है.
कश्मीर दौरे पर हैं यूरोपियन संघ के सांसद
ये हमला तब हुआ है जब यूरोपियन संघ के सांसद कश्मीर दौरे पर हैं. ये दौरा कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद के डेवलपमेंट्स को जानने के लिए किया जा रहा है. इस दौरे पर आने से पहले यूरोपियन संघ के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की थी.
(ये खबर अपडेट हो रही है)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)