ADVERTISEMENTREMOVE AD

Miss Universe 2021: ताज पहनते ही रोने लगीं हरनाज, इस जवाब ने बनाया विजेता

फाइनल राउंड में टॉप तीन फाइनलिस्ट से क्लाइमेट चेंज को लेकर सवाल पूछा गया और महिलाओं को एक सलाह देने को भी कहा गया.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

70वीं मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2021) की प्रतियोगिता इजराइल के इलियट में हुई. भारत की हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने नाम किया. फाइनल राउंड में टॉप तीन फाइनलिस्ट से पूछा गया कि वे प्रतियोगिता देखने वाली सभी महिलाओं को क्या सलाह देना चाहेंगी. साथ ही उनसे पूछा गया कि 'कई लोग सोचते हैं कि क्लाइमेट चेंज जैसा कुछ नहीं होता, आप उन्हें क्लाइमेट चेंज को लेकर कैसे यकीन दिलाएंगी'.

फाइनल राउंड में पूछे गए सवाल के जवाब में हरनाज ने कहा कि पश्चाताप और उसे ठीक करने के बजाय पहले ही उसे लेकर कदम उठा लेने चाहिए. साथ ही उनसे पूछा गया कि वो युवा महिलाओं को क्या सलाह देना चाहेंगी.

खुद पर विश्वास करना. "आज का युवा जिस सबसे बड़े दबाव का सामना कर रहा है, वह है खुद पर विश्वास करना. यह समझना कि आप यूनीक हैं, आपको सुंदर बनाता है. अपनी तुलना दूसरों से करना बंद करें और दुनिया भर में हो रही अधिक महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात करें. बाहर निकलें, खुद के लिए आवाज उठाएं, क्योंकि आप खुद अपने जीवन के लीडर हैं. मैंने खुद पर विश्वास किया और इसलिए मैं आज यहां खड़ी हूं."
हरनाज कौर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि इस प्रतियोगिता में मिस पराग्वे पहली रनर अप रहीं और सेकेंड रनर अप मिस साउथ अफ्रीका रहीं. जैसे ही स्टीव हार्वे ने मिस इंडिया हरनाज कौर संधू को विजेता घोषित किया, पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा. विजेता के रूप में अपने नाम की घोषणा होते ही हरनाज कौर संधू की आंखों में आंसू आ गए. उनकी आंखों से तब तक आंसू निकलते रहे जब उन्हें मिस यूनिवर्स का सैश पहनाया गया फिर गुलदस्ता दिया गया और आखिरकार ताज पहनाया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×