पिछले हफ्ते दिल्ली से लापता हुए रैपर एमसी कोड (आदित्य तिवारी) को पुलिस टीम ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में ढूंढ निकाला है. दिल्ली पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है.
बता दें कि रैपर के लापता होने के बाद उसकी मां ने शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने बताया था कि वसंत कुंज की रहने वाली महिला ने शिकायत में कहा कि उनका बेटा आदित्य तिवारी 2 जून से लापता है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि शिकायत 4 जून को दर्ज कराई गई, जिसमें इस बात का भी जिक्र था कि रैपर ने इंस्टाग्राम पर एक ‘सुसाइड नोट’ भी पोस्ट किया था.
लापता होने से पहले, कोड ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था, “मैं अपने अलावा किसी और को दोष नहीं देता. मेरे अपने अस्तित्व से छुटकारा, एक ऐसी सजा के रूप में काम करने वाला है, जिसे पूरा देश चाहता था.”
कोड का ये पोस्ट लगातार मिल रही धमकियों के बाद आया था. 2016 के एक वीडियो में वह महाभारत को लेकर कथित विवादस्पद टिप्पणी करते दिखे थे, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर लगातार यूजर्स के निशाने पर आ गए. उन्हें 'हिंदूफोबिक' बताया गया और उनके सिर पर इनाम तक रखा गया था. उन्होंने इसे लेकर माफी भी मांगी थी, बावजूद इसके नफरत बढ़ती ही जा रही थी.
इस बारे में उनके दोस्त शोभधन ने कहा था, "वीडियो तब का है जब वो 17 साल के थे, तब उन्होंने रैप बैटल करना शुरू किया था. उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी है. ज्यादातर लोग उनके साथ खड़े हैं क्योंकि उन्होंने सभी की मदद की थी."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)