ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP के जबलपुर में मिले लापता रैपर आदित्य तिवारी: दिल्ली पुलिस

पिछले हफ्ते दिल्ली से लापता हुए रैपर एमसी कोड (आदित्य तिवारी)

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पिछले हफ्ते दिल्ली से लापता हुए रैपर एमसी कोड (आदित्य तिवारी) को पुलिस टीम ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में ढूंढ निकाला है. दिल्ली पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है.

बता दें कि रैपर के लापता होने के बाद उसकी मां ने शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने बताया था कि वसंत कुंज की रहने वाली महिला ने शिकायत में कहा कि उनका बेटा आदित्य तिवारी 2 जून से लापता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि शिकायत 4 जून को दर्ज कराई गई, जिसमें इस बात का भी जिक्र था कि रैपर ने इंस्टाग्राम पर एक ‘सुसाइड नोट’ भी पोस्ट किया था.

लापता होने से पहले, कोड ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था, “मैं अपने अलावा किसी और को दोष नहीं देता. मेरे अपने अस्तित्व से छुटकारा, एक ऐसी सजा के रूप में काम करने वाला है, जिसे पूरा देश चाहता था.”

कोड का ये पोस्ट लगातार मिल रही धमकियों के बाद आया था. 2016 के एक वीडियो में वह महाभारत को लेकर कथित विवादस्पद टिप्पणी करते दिखे थे, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर लगातार यूजर्स के निशाने पर आ गए. उन्हें 'हिंदूफोबिक' बताया गया और उनके सिर पर इनाम तक रखा गया था. उन्होंने इसे लेकर माफी भी मांगी थी, बावजूद इसके नफरत बढ़ती ही जा रही थी.

इस बारे में उनके दोस्त शोभधन ने कहा था, "वीडियो तब का है जब वो 17 साल के थे, तब उन्होंने रैप बैटल करना शुरू किया था. उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी है. ज्यादातर लोग उनके साथ खड़े हैं क्योंकि उन्होंने सभी की मदद की थी."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×