ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुसलमान CAA का विरोध क्यों कर रहे, समझ नहीं आ रहा: राज ठाकरे

राज ठाकरे ने 2006 में शिवसेना से अलग होकर मनसे का निर्माण किया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने नागरिकता कानून (CAA) और NRC का खुलकर समर्थन किया है. रविवार को राज ठाकरे और उनकी पार्टी MNS नए झंडे और नए एजेंडे के साथ मुंबई में मेगा-मार्च निकाला. इस मार्च में ठाकरे ने कहा, "मुझे समझ नहीं आ रहा कि मुस्लिम नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध क्यों कर रहे हैं? जो मुसलमान भारत में पैदा हुए, ये कानून उन लोगों के लिए नहीं है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज ठाकरे ने ये भी कहा, "आज मोर्चे को मोर्चे से उत्तर दिया है. नाटक किया तो ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा और तलवार का जवाब तलवार से. भारत देश धर्मशाला नहीं है कोई भी यहां रह सकता है."

हालांकि राज ठाकरे ने यह स्पष्ट कर दिया कि यह मार्च सीएए-एनआरसी-एनपीआर के समर्थन में नहीं है.

MNS ने ये रैली गिरगांव चौपाटी से आजाद मैदान की ओर निकाली. ठाकरे इस रैली के जरिए पार्टी का दायरा मराठा अस्मिता से आगे हिंदुत्व की तरफ ले जा रहे हैं. रैली के माध्यम से वह देश में रह रहे पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं. शांतिपूर्वक मार्च करते हुए कई लोगों ने देश में गैर-कानूनी रूप से रह रहे घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने के लिए नारा लगाया.

हालांकि मुंबई पुलिस ने एमएनएस को इस रैली की अनुमति नहीं दी है. पुलिस की ओर से सिर्फ आजाद मैदान में सभा की अनुमति मिली है.

बता दें, राज ठाकरे ने 2006 में शिवसेना से अलग होकर मनसे का निर्माण किया था. पार्टी के पहले के झंडे में भगवा, नीले और हरे रंग की पट्टियां थीं. 23 जनवरी को राज ठाकरे ने अपनी पार्टी का नया भगवा झंडा जारी किया था. 23 जनवरी को नया अवतार लेने के बाद MNS का यह पहला सार्वजनिक शक्ति प्रदर्शन है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×