ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड में फिर मॉब लिंचिंग, गोकशी के शक में 3 को पीटा, 1 की मौत 

झारखंड पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड में तबरेज अंसारी की मौत का मामला अभी थमा भी नहीं था कि एक और लिंचिंग की घटना को अंजाम दे दिया गया है. यहां प्रतिबंधित मांस बेचने के शक में एक शख्स को पीट-पीटकर मार दिया गया. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. इस मामले में पुलिस ने शुरुआती कार्रवाई करते हुए फिलहाल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ग्रामीणों को सूचना मिली कि तीन लोग ऐसा मांस बेच रहे हैं जिस पर बैन है. जिसके बाद भीड़ ने तीनों को घेर लिया और पीटने लगे. तभी कुछ ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती काफी देर हो चुकी थी. भीड़ ने तीनों को लहूलुहान कर दिया था. तीनों में से एक शख्स ने रास्ते में दम तोड़ दिया. बाकी दो की हालत काफी गंभीर है.

इस लिंचिंग की घटना में बुरी तरह से घायल दो व्यक्तियों का रांची के रिम्स में इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि अब घायलों की हालत ठीक है. उन्हें सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोपियों की तलाश शुरू

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी लोगों की भी तलाश जारी है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जिस मांस को बेचने के आरोप में इस घटना को अंजाम दिया गया वो क्या था. पुलिस का कहना है कि जल्द मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके लिए टीमें बना दी गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तबरेज की भी हुई थी हत्या

झारखंड में लिचिंग का ये पहला केस नहीं है. इससे पहले यहां के सरायकेला-खरसावां जिले में 17 जून को तबरेज अंसारी नाम के युवक पर एक भीड़ ने उस समय हमला कर दिया था, जब वह अपने एक रिश्तेदार के यहां से लौट रहा था. उसे चोरी के आरोप में एक खंभे से बांधकर करीब सात घंटे तक मारा-पीटा गया और इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया. इसके बाद गंभीर रूप से घायल अंसारी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे जेल भेजे जाने की मंजूरी दे दी. इसके चार दिन बाद जब अंसारी की हालत और खराब हो गई तो उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे ‘मृत लाया हुआ’ बताया गया. अंसारी के सिर पर गंभीर चोटें आई थी.

इसके बाद पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की, लेकिन उससे हत्या का चार्ज हटा दिया गया. बताया गया कि उसकी मौत कार्डिएक अरेस्ट के कारण हुई थी. लेकिन मामले के तूल पकड़ने के बाद पूरक चार्जशीट दाखिल की गई. जिसमें पुलिस ने आखिरकार माना कि तबरेज की हत्या हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×