ADVERTISEMENTREMOVE AD

गणतंत्र दिवस के मौके पर कश्मीर में मोबाइल, इंटरनेट बंद

गणतंत्र दिवस के मौके पर एहतियात के तौर पर कश्मीर घाटी में रविवार को फोन सेवाएं निलंबित कर दी गईं

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गणतंत्र दिवस के मौके पर एहतियात के तौर पर कश्मीर घाटी में रविवार को फोन सेवाएं निलंबित कर दी गईं. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को इंटरनेट सेवा बहाल होने के कुछ घंटे बाद ही मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं. रविवार तड़के मोबाइल फोन संपर्क सेवा निलंबित कर दी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कश्मीर में 2005 से गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवा बंद करना सुरक्षा ड्रिल का हिस्सा है. दरअसल 2005 में आतंकवादियों ने मोबाइल फोन के जरिए स्वतंत्रता दिवस समारोह के निकट आईईडी विस्फोट किया था.

इसी बीच गणतंत्र दिवस का उत्सव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, घाटी में मुख्य आधिकारिक कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर सुरक्षा बल तैनात हैं, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो.

घाटी में ऊंची इमारतों पर भी सुरक्षाबल तैनात हैं. हालांकि घाटी में सड़कों से लोग नदारद हैं, क्योंकि ज्यादातर लोगों ने घरों में रहने को ही तरजीह दी है. हुर्रियत कांफ्रेंस जैसे अलगाववादी समूह 26 जनवरी और 15 अगस्त के मौके पर बंद का आह्वान करते हैं, लेकिन इस साल इस तरह कोई आह्वान नहीं हुआ क्योंकि आर्टिकल 370 के ज्यादातर प्रावधानों को पांच अगस्त को खत्म किए जाने के बाद से ऐसे नेता हिरासत में हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×