ADVERTISEMENTREMOVE AD

उमा भारती ने बताया- PM मोदी ने उन्हें 2 बार किस वजह से डांटा

मंत्रालय में बदलाव होने के बाद बोली उमा भारती

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मोदी कैबिनेट में हुए फेरबदल के बाद केंद्रीय मंत्री उमा भारती को जल संसाधन और गंगा स्वच्छता से पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय में शिफ्ट कर दिया गया है. इसी सिलसिले में जब उमा भारती से यह पूछा गया कि क्या परफॉर्मेंस में कमी की वजह से उनके मंत्रालय में बदलाव किया गया है तो उन्होंने कहा कि उनका प्रदर्शन खराब नहीं रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के तीन साल के कार्यकाल में पीएम मोदी उन्हें अबतक सिर्फ दो बार ही डांटा है.

उमा भारती ने मंत्रालय में बदलाव किए जाने को लेकर किए जा रहे सवालों के बीच पत्रकारों को जवाब देते हुए मजाकिया लहजे में कहा-

प्रधानमंत्री से मुझे डांट पड़ी है, लेकिन कामकाज के लिए नहीं, बल्कि मेरा वजन बढ़ने के लिए. पीएम ने मुझे दो बार डांटा और कहा कि तुम्हारा वजन बढ़ रहा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंत्रालयों में हुए बदलाव से पहले माना जा रहा था कि उमा भारती गंगा सफाई की जिम्मेदारी वापस लिए जाने से नाराज हैं. वह शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हुईं थीं.

उमा भारती ने कहा, ‘मुझे गंगा से कोई दूर नहीं कर सकता. गंगा की स्वच्छता को लेकर मेरा प्रदर्शन खराब नहीं रहा है. कोई क्या सोचता है इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन मैं गंगा के कामकाज में फेल नहीं हुई हूं.’

उमा भारती ने कहा, पोर्टफोलियो में बदलाव किए जाने को लेकर उन्होंने खुद ही इच्छा जाहिर की थी. उमा भारती ने गंगा के प्रति अपना प्रेम जाहिर करने के लिए हिंदी फिल्म का गाना ‘मेरे तो जो भी कदम हैं वो तेरी राह में हैं, तू कहीं भी रहे तू मेरी निगाह में है’ भी गाया.

(इनपुट आईएएनएस से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×