NDA गुट के नेता नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भारत के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. सरकार बनाने में नरेंद्र मोदी को सबसे बड़ी मदद तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने की है लेकिन चर्चा इस बात की हो रही कि कैबिनेट (Cabinet Ministers) में किसे जगह मिलेगी और किसे नहीं. चलिए आपको कुछ संभावित मंत्रियों (Modi Cabinet) के बारे में बताते हैं, जो मोदी कैबिनेट में जगह पा सकते हैं.
मोदी कैबिनेट में खट्टर और शेखावत के होने का दावा
बता दें कि, राजस्थान के बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और हरियाणा के पूर्व सीएम व बीजेपी सांसद मनोहर लाल खट्टर ने दावा किया है कि उन्हें मोदी कैबिनैट में जगह मिल सकती है.
बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि, "...प्रधानमंत्री ने मुझे लगातार तीसरी बार अपनी टीम में शामिल कर देश की सेवा करने का मौका दिया है. हम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक टीम की तरह काम करेंगे और सभी वादे पूरे करेंगे और देश की उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे.”
7 एलकेएम में टी मीटिंग में शामिल होने के बाद बीजेपी सांसद मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि "ये एक परंपरा है कि नरेंद्र मोदी उन्हीं लोगों को चाय के लिए बुलाते हैं, जिन्हें वह अपने मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहते हैं. कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी थीं, जो मैंने पूरी कर ली हैं. उन्होंने मुझसे अगले 24 घंटे तक दिल्ली में रुकने को कहा है. बैठक में मेरे अलावा राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर भी मौजूद थे."
वहीं बीजेपी से अमित शाह, एस जयशंकर, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अर्जुन राम मेघवाल, हरदीप सिंह पुरी, धर्मेंद्र प्रधान, अजय टमटा जैसे नामों की चर्चा भी है. साथ ही कांग्रेस से बीजेपी में आए रवनीत सिंह बिट्टू ने भी दावा किया है कि उन्हें हारने के वाबजूद कैबिनेट में जगह मिल सकती है.
उन्होंने कहा कि, यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि उन्होंने (एनडीए) चुनाव हारने के बाद भी मुझे अपने मंत्रिमंडल में चुना है. पंजाब ने इस बार प्राथमिकता दी है. मैं 2027 में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी के लिए जमीन तैयार करूंगा... सिर्फ 2 साल पहले, पंजाब के लोगों ने कांग्रेस को खारिज कर दिया था, हर कोई जानता है कि AAP क्या काम कर रही है केवल एक ही विकल्प है जो कि बीजेपी है...अगर मौका मिला तो मैं पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहूंगा...''
कर्नाटक से 5 मंत्री बन सकते हैं
बीजेपी नेता वी सोमन्ना ने दावा किया कि, "मुझे केंद्रीय मंत्री बनने का मौका दिया गया है. मैं पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और पार्टी नेताओं को धन्यवाद देता हूं... आज कर्नाटक से 5 लोग केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं- निर्मला सीतारमण , प्रह्लाद जोशी, शोभा करंदलाजे, एचडी कुमारस्वामी और मैं.”
TDP और JDU से किसे मिल सकती है जगह
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, टीडीपी के 16 सांसदों में से दो को मंत्री पद मिल सकता है. इसमें पवन कल्याण की जन सेना को भी एक मंत्री पद मिल सकता है. टीडीपी के दो नामों में किंजरापु राम मोहन नायडू और चन्द्र शेखर पेम्मासानी का नाम शामिल है.
टीडीपी के पूर्व सांसद और उद्योगपति जयदेव गल्ला ने ट्वीट कर दोनों को बधाई दी.
नीतीश कुमार की जेडीयू ने 12 सीटों पर जीत हासिल की है. माना जा रहा है कि जेडीयू के तीन सांसदों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. एक्सप्रेस के मुताबिक जेडीयू के दो सांसदों को जगह मिलने की संभावना है. वहीं एनडीटीवी के अनुसार जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह 'लल्लन' और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के विश्वासपात्र संजय झा को कैबिनेट में जगह मिल सकती है.
चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति (रामविलास) को एक मंत्री पद मिल सकता है. बता दें पासवान को 5 सीटें आवंटित की गई थी, जिसमें से पांचों सीटों पर पासवान के उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर ली है.
HAM पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी को भी केबिनैट में जगह मिलने के आसार हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- "आज दोपहर 12 बजे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल रहूंगा. गया जी और बिहार के लोगों के लिए शुभ समाचार है. जय मगध, जय बिहार."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)