ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू में ‘अफवाह फैलाने वालों’ की जानकारी देने के लिए नंबर जारी

जम्मू-कश्मीर से जुड़ा हर बड़ा अपडेट पढ़िए यहां 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच स्कूल खोले गए हैं. यहां लगभग 190 स्कूल, सरकारी दफ्तरों और अन्य शिक्षण संस्थानों को खोला जा चुका है. पिछले करीब 14 दिन बाद यहां स्कूल खुले हैं. हाल ही में लोगों की आवाजाही पर पाबंदियों में ढील दी गई थी. शहर के कुछ इलाकों में लैंडलाइन सेवा बहाल कर दी गई है. कश्मीर के 35 पुलिस थाना इलाकों में पाबंदियों में ढील दी गई है जबकि घाटी में कुल 96 टेलीफोन एक्सचेंज में से लगभग 26 को खोला गया है.

10:25 PM , 19 Aug

जम्मू में 'अफवाह फैलाने वालों' की जानकारी देने के लिए नंबर जारी किए

पुलिस ने जम्मू इलाके में 'अफवाह फैलाने वालों' की जानकारी देने के लिए नंबर जारी किए हैं. पुलिस ने अखनूर में अफवाह फैलाने के आरोप में एक केस दर्ज भी किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:16 PM , 19 Aug

शेहला रशीद के खिलाफ शिकायत के मामले को स्पेशल सेल को सौंपा गया

सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव की ओर से शेहला रशीद के खिलाफ दायर मामले को स्पेशल सेल को ट्रांसफर कर दिया गया है. बता दें, जेएनयू की पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष और एक्टिविस्ट शेहला रशीद ने आरोप लगाया है कि आर्टिकल 370 हटने के बाद कश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है.

शेहला ने ट्वीट कर आरोप लगाए कि सेना के जवान रात में जबरन घरों के भीतर घुस रहे हैं और युवकों को बाहर निकाल रहे हैं. इसके साथ ही घरों में तलाशी के नाम पर राशन फैलाया जा रहा है और जानबूझकर चावलों और खाने-पीने के दूसरे सामानों में तेल मिला रहे हैं.

7:48 PM , 19 Aug

जम्मू-कश्मीर में 21 अगस्त से खुलेंगे माध्यमिक स्कूल

जम्मू-कश्मीर सरकार ने घोषणा की है कि राज्य के सभी माध्यमिक स्कूल 21 अगस्त से खुल जाएंगे.

6:56 PM , 19 Aug

जिन इलाकों में पाबंदियों में छूट दी गई, वहां हालात शांतिपूर्ण रहे: DIG

सेंट्रल कश्मीर के DIG वीके बिरदी ने कहा है कि जिन इलाकों में पाबंदियों में छूट दी गई थी वहां हालात शांतिपूर्ण रहे. उन्होंने कहा, "कहीं-कहीं पत्थरबाजी की छोटी घटनाएं हुईं लेकिन उन्हें संभाल लिया गया था."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 06 Aug 2019, 9:33 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×