जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच स्कूल खोले गए हैं. यहां लगभग 190 स्कूल, सरकारी दफ्तरों और अन्य शिक्षण संस्थानों को खोला जा चुका है. पिछले करीब 14 दिन बाद यहां स्कूल खुले हैं. हाल ही में लोगों की आवाजाही पर पाबंदियों में ढील दी गई थी. शहर के कुछ इलाकों में लैंडलाइन सेवा बहाल कर दी गई है. कश्मीर के 35 पुलिस थाना इलाकों में पाबंदियों में ढील दी गई है जबकि घाटी में कुल 96 टेलीफोन एक्सचेंज में से लगभग 26 को खोला गया है.
जम्मू में 'अफवाह फैलाने वालों' की जानकारी देने के लिए नंबर जारी किए
पुलिस ने जम्मू इलाके में 'अफवाह फैलाने वालों' की जानकारी देने के लिए नंबर जारी किए हैं. पुलिस ने अखनूर में अफवाह फैलाने के आरोप में एक केस दर्ज भी किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
शेहला रशीद के खिलाफ शिकायत के मामले को स्पेशल सेल को सौंपा गया
सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव की ओर से शेहला रशीद के खिलाफ दायर मामले को स्पेशल सेल को ट्रांसफर कर दिया गया है. बता दें, जेएनयू की पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष और एक्टिविस्ट शेहला रशीद ने आरोप लगाया है कि आर्टिकल 370 हटने के बाद कश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है.
शेहला ने ट्वीट कर आरोप लगाए कि सेना के जवान रात में जबरन घरों के भीतर घुस रहे हैं और युवकों को बाहर निकाल रहे हैं. इसके साथ ही घरों में तलाशी के नाम पर राशन फैलाया जा रहा है और जानबूझकर चावलों और खाने-पीने के दूसरे सामानों में तेल मिला रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर में 21 अगस्त से खुलेंगे माध्यमिक स्कूल
जम्मू-कश्मीर सरकार ने घोषणा की है कि राज्य के सभी माध्यमिक स्कूल 21 अगस्त से खुल जाएंगे.
जिन इलाकों में पाबंदियों में छूट दी गई, वहां हालात शांतिपूर्ण रहे: DIG
सेंट्रल कश्मीर के DIG वीके बिरदी ने कहा है कि जिन इलाकों में पाबंदियों में छूट दी गई थी वहां हालात शांतिपूर्ण रहे. उन्होंने कहा, "कहीं-कहीं पत्थरबाजी की छोटी घटनाएं हुईं लेकिन उन्हें संभाल लिया गया था."