अपनी करिश्माई आवाज से दुनिया भर में संगीत प्रेमियों को मदहोश कर देने वाले बॉलीवुड के सदाबहार गायक मोहम्मद रफी की आज पुण्यतिथि है. 24 दिसंबर 1924 में पंजाब में जन्मे रफी ने अपने शानदार करियर में हिंदी के अलावा करीब 18 भाषाओं में 20,000 से ज्यादा गाने गाए. आइए आपको मोहम्मद रफी के कुछ चुनिंदा गानों से रूबरू करवाते हैं, जिन्हें चाहे कितनी बार भी सुन लीजिए, दिल नहीं भरेगा...
1. ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या है
गुरुदत्त की फिल्म 'प्यासा' के इस गाने में समाज के स्याह पहलुओं को बेहद संजीदगी के साथ बताया गया है. साहिर लुधियानवी के लिखे इस गाने को रफी साहब ने गमगीन अंदाज में गाकर इसे और खूबसूरत बना दिया.
2. ये दुनिया ये महफिल
कैफी आजमी के लिखे, फिल्म 'हीर-रांझा' का ये दर्द भरा गाना आज भी लोगों को लुभाता है. 'सैड सॉन्ग' की श्रेणी में इस गाने का कोई जवाब नहीं.
3. कर चले हम फिदा
देशभक्ति की भावनाओं से सराबोर कर देने वाले फिल्म 'हकीकत' के इस बेमिसाल गाने को सुनकर आज भी कई लोगों की आंखों में आंसू आ जाते है. जंग में सैनिकों के बलिदान की कहानी को रफी ने इस गाने में इतनी बारीकी से देशभक्ति के जज्बातों में ढाला, जिसका कोई सानी नहीं है.
4. क्या हुआ तेरा वादा
'सैड रोमांटिक सॉन्ग' की श्रेणी में बेहद खूबसूरती से गाये गए इस गाने को आज भी लोग उतना ही पसंद करते हैं, जितना 1977 में रिलीज हुई इस फिल्म 'हम किसी से कम नहीं' के दौर में लोग पसंद करते थे. आर.डी. बर्मन के संगीत में रफी की आवाज ने तो कमाल ही कर दिया था.
5. मैंने पूछा चांद से कि देखा है कहीं
फिल्म 'अब्दुल्ला' में मजरूह सुल्तानपुरी के लिखे इस गाने को मोहम्मद रफी ने इतनी खूबसूरती से गाया, कि आज भी इसे बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन रोमांटिक गानों में शुमार किया जाता है.
6. खोया-खोया चांद
देवानंद पर फिल्माए गए एस.डी बर्मन के संगीत से सजे, फिल्म 'काला बाजार' के इस सुरीले गाने को सिर्फ रफी साहब ही इतना अच्छा गा सकते थे. फिल्म 'शैतान' में इस गाने का रीमिक्स भी ओरिजिनल जैसा ही हिट हुआ.
7. लिखे जो खत तुझे
शशि कपूर और आशा पारिख पर फिल्माए गए फिल्म 'कन्यादान' के इस रोमांटिक गाने को रफी की सदाबहार आवाज ने और भी ज्यादा दिलकश बना दिया.
क्लासिकल से लेकर रोमांटिक, और सैड सॉन्ग से लेकर डुएट, मोहम्मद रफी ने एक से बढ़कर एक इतने सुरीले और बेहतरीन गाने गाए हैं, कि उनमें से ये चुनना नामुमकिन है कि कौन किससे बेहतर है. उनकी पुण्यतिथि के मौके पर इस महान गायक को नमन.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)