ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘ऑफ कैमरा’ पहली बार विदेशी मीडिया से बात करेंगे RSS चीफ मोहन भागवत

इस इवेंट के लिए संघ ने 70 विदेशी मीडिया को न्योता दिया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत सितंबर महीने के अंत में विदेशी मीडिया से बात करने वाले हैं. आरएसएस ऐसा पहली बार करने जा रहा है. ऐसा करने के पीछे संघ का मकसद है कि आरएसएस के बारे में जो भी भ्रम हैं या गलत जानकारियां हैं उनको दूर किया जाए. संघ के अधिकारी ने बताया कि इस काम के लिए 70 विदेशी मीडिया को न्योता भेजा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले संघ की ओर से अलग-अलग मुद्दों पर आरएसएस के विचारों को बताया जाएगा. इसके अलावा संघ के बारे में सालों से जो भी भ्रामक प्रचार किया गया है उस पर भी बात की जाएगी.

साल 2018 में भारतीय मीडिया को किया था संबोधित

ये प्रेस कॉन्फ्रेंस आरएसएस का प्रचार विभाग करवा रहा है जो कि दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में होगी. बता दें, ठीक एक साल पहले 2018 में सितंबर के ही महीने में संघ प्रमुख ने दिल्ली के विज्ञान भवन में तीन दिन की एक लेक्चर सीरीज की थी. इस लेक्चर सीरीज में भी संघ की ओर से कई मुद्दों पर बात रखी गई थी. इस इवेंट में भारतीय मीडिया ने हिस्सा लिया था लेकिन इस साल ये सिर्फ विदेशी मीडिया के लिए ही होगा.

संघ प्रमुख ने राजनयिक विभागों के लोगों से भी मुलाकात की थी. इस साल जुलाई में जर्मनी के राजदूत वॉल्टर जे लिंडर को नागपुर स्थित आरएसएस के हेडक्वार्टर में बुलाया गया था

हाल ही में हुई है RSS की समन्वय बैठक

राजस्थान के पुष्कर में 2 से 9 सितंबर तक आरएसएस ने समन्वय बैठक आयोजित की थी. लोकसभा चुनाव के बाद संघ की ये पहली बैठक थी, जहां सभी अनुषांगिक संगठन साथ आए. समन्वय बैठक एक ऐसा प्लेटफॉर्म मुहैया कराती है जहां एक साथ संघ, इससे जुड़े अनुषांगिक संगठनों और बीजेपी के नेता एक दूसरे से संवाद के जरिए सवालों का समाधान करते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×