देश के सबसे बड़े काराबोरियों में शुमार आदि गोदरेज के ‘हेट क्राइम’ पर दिए गए बयान के बाद सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है. अब इस जंग में दिग्गज भी उतर आए हैं. दरअसल, आदि गोदरेज ने ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज के 150वें स्थापना दिवस के मौके पर कहा था कि देश में बढ़ती असहिष्णुता और मॉरल पुलिसिंग हमारे आर्थिक विकास को भारी चोट पहुंचा सकती है. अब किरण मजूमदार शॉ और मोहनदास पाई इस बयान को लेकर ट्विटर पर आमने-सामने आ गए हैं.
बायोकॉन लिमिटेड की फाउंडर और चेरयपर्सन मजूमदार-शॉ ने आदि गोदरेज के बयान पर एनडीटीवी की एक खबर का लिंक ट्वीट करते हुए लिखा, 'बहुत सही कहा.'
इस पर इंफोसिस लिमिटेड के पूर्व चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर मोहनदास पाई ने मजूमदार-शॉ को रीट्वीट करते हुए लिखा कि वो झूठी कहानी में फंस रही हैं.
‘तो आप भी इनकी झूठी कहानी में फंस रही हैं. कमेंट करने से पहले कृपया डाटा देख लीजिए. डाटा जानने से पहले निष्कर्ष पर मत पहुंचिए.’मोहनदास पाई
ट्वीट में पाई ने एनडीटीवी पर भी निशाना साधा और कहा कि वो गलत खबर दिखा रहे हैं.
गोदरेज ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है. पीएम मोदी ने इसे पांच ट्रिलियन डॉलर की इकनॉमी का विजन पेश किया है. लेकिन इकनॉमी की बेहतरीन तस्वीर और सपनों के बीच सब कुछ अच्छा नहीं है. अभी भी देश में बहुत गरीबी है. यह देश को आगे बढ़ने से रोकेगी.
पाई के ट्वीट पर मजुमदार-शॉ ने जवाब में लिखा कि वो आदि गोदरेज का कमेंट है और वो डाटा कोट नहीं कर रहे हैं.
इस पर मोहनदास पाई ने लिखा, 'और आप कहती हैं कि 'बहुत अच्छा' कहा? उन्हें बोलने से पहले डाटा देखना चाहिए था. बिजनेस लीडर्स के साथ यही समस्या है, वो लुटयंस मीडिया की झूठी खबरों का शिकार हो जाते हैं.'
पाई के इस हमले पर शॉ ने लिखा कि अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में नहीं है और हमें इनकार नहीं करना चाहिए.
आदि गोदरेज की बात पर शॉ और पाई की बहस यहीं नहीं रुकी. पाई ने इसके बाद ट्वीट कर लिखा, 'हमें क्वार्टर 4 में 6% की वृद्धि हुई, हां ये कम है, लेकिन दुनिया 3.5% की दर से बढ़ रही है. हमें 8% की दर से बढ़ना चाहिए, कारण स्पष्ट है. हम ये अनावश्यक नकारात्मकता क्यों पैदा कर रहे हैं? क्या बिजनेस लीडर्स को ऐसा करना चाहिए? भारत की बेइज्जती?'
दोनों के बीच हालांकि काफी लंबी बहस चली, लेकिन जब एक ट्विटर यूजर ने मोहनदास पाई का ट्रोल करने की कोशिश की तो शॉ ने उनका बचाव किया.
पहले भी हेट क्राइम पर बोल चुके हैं आदि गोदरेज
आदि गोदरेज इससे पहले भी देश में मौजूद हेट क्राइम के खिलाफ बोल चुके हैं. इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि कुछ राज्यों में बीफ बैन अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहा है. उन्होंने कहा था कि कुछ चीजें अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर डाल रही हैं. जैसे कि कुछ राज्यों में बीफ बैन. बीफ बैन की वजह से किसानों की आय को नुकसान पहुंचा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)