ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाबःनाभा जेल में बंद डेरा सच्चा समर्थक की दो कैदियों ने की हत्या

बरगाड़ी में गुरुग्रंथ साहिब बेअदबी केस का मुख्य आरोपी था बिट्टू

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब के नाभा की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा समर्थक मोहिंदर पाल सिंह बिट्टू की कुछ कैदियों ने हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार को कैदियों के दो गुटों के बीच आपसी विवाद हो गया था. इसी विवाद में दो कैदियों ने मोहिंदर पाल बिट्टू की हत्या कर दी.

बिट्टू पंजाब के बरगाड़ी में साल 2015 में हुए गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में मुख्य आरोपी था. जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम 5 बजे दो साथी कैदियों ने हमला कर बिट्टू को लहूलुहान कर दिया. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुग्रंथ साहिब बेअदबी केस में मुख्य आरोपी था बिट्टू

मोहिंदर पाल बिट्टू को पिछले साल हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था. वह डेरा सच्चा सौदा की 45 सदस्यीय कमेटी का सदस्य था. बिट्टू पिछले 10 महीनों से वह हाई सिक्योरिटी वाली नाभा जेल में बंद था. वह फरीदकोट के बरगाड़ी में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के तीन साल पुराने मामले का मुख्य साजिशकर्ता था.

जून 2015 में बुर्ज जवाहर सिंह वाला के गुरुद्वारे से गुरु ग्रंथ साहिब की एक प्रति चोरी हो गई थी. इसके बाद राज्यभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे. कुछ महीनों बाद, अक्टूबर में गुरु ग्रंथ साहिब के फटे हुए पन्ने बरगाडी गांव में एक गुरुद्वारे के सामने बिखरे पाए गए थे. शुरूआती जानकारी के मुताबिक, फरीदकोट के रहनेवाले मोहिंदर पाल सिंह बिट्टू (48) पर मर्डर केस में जेल में बंद गुरसेवक सिंह और मनिंदर सिंह ने हमला किया.

मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, ADGP जेल रोहित चौधरी फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी के प्रमुख होंगे. उन्हें तीन दिन के भीतर मामले की रिपोर्ट देने को कहा गया है.

मोहिन्दर पाल सिंह बिट्टू पर हमले की घटना के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी राज्य की सभी जेलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने सभी समुदायों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें. अमरिंदर सिंह ने कहा, "हमले में शामिल लोगों को सजा जरूर मिलेगी."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×