ADVERTISEMENTREMOVE AD

मॉनसून कब निकाल देगा गर्मी की हवा, ये पक्‍का बता देगा मौसम विभाग!

मौसम विभाग 400 करोड़ रुपये खर्च करके लगा रहा है नया सिस्टम, जो करेगा मौसम संबंधित सटीक पूर्वानुमान

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान लोगों को अलर्ट करने के काम आए या नहीं, लेकिन उनके बीच मजाक की एक वजह जरूर बनता रहा है.

लोगों को आपने यह भी कहते सुना होगा कि मौसम विभाग ने मौसम के बारे में जो कह दिया, समझो वो तो बिल्कुल नहीं होने वाला. लेकिन भारतीय मौसम विभाग लोगों की इस विचारधारा को बदलने की तैयारी में है.

विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की मानें, तो 2017 तक भारत में मौसम संबंधित अनुमान लगाने के लिए अमेरिकी सिस्टम चालू कर दिया जाएगा. इसके लिए सरकार मोटा खर्चा भी करने वाली है.

मौसम विभाग 400 करोड़ रुपये  खर्च करके लगा रहा है नया सिस्टम, जो करेगा मौसम संबंधित सटीक पूर्वानुमान
ग्राफिक: क्विंट हिंदी

मॉनसून का पूर्वानुमान खेती-किसानी से जुड़े लोगों के लिए बेहद जरूरी है. लेकिन भारत में अब तक अग्रेजों के जमाने में लगा सिस्टम ही इस्तेमाल हो रहा है. सरकार ने इस सिस्टम को बदलने का फैसला किया है.

मौसम विभाग 400 करोड़ रुपये  खर्च करके लगा रहा है नया सिस्टम, जो करेगा मौसम संबंधित सटीक पूर्वानुमान
(ग्राफिक: क्विंट हिंदी/फोटो: Reuters)

न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स ने वरिष्ठ वैज्ञानिक एम राजीवन के हवाले से लिखा है कि अगर सबकुछ ठीक रहा, तो साल 2017 तक नया मॉडल लागू हो जाएगा. यह पुराने सिस्टम से 10 गुना तेज है. 100 साल बाद भारतीय मौसम विभाग का सिस्टम बदलने जा रहा है.

मौसम विभाग 400 करोड़ रुपये  खर्च करके लगा रहा है नया सिस्टम, जो करेगा मौसम संबंधित सटीक पूर्वानुमान
(ग्राफिक: क्विंट हिंदी/फोटो: Reuters)


जून से सितंबर के बीच भारत में बारिश होती है. यही बारिश न सिर्फ फसलों के लिए, बल्कि सिंचाई के लिए भी प्रमुख साधन होती है. देश की 70 फीसदी बारिश मॉनसून के दौरान होती है और आज भी बहुत बड़ा हिस्सा सिंचाई के लिए मॉनसून पर निर्भर है. ऐसे में मॉनसून का सटीक पूर्वानुमान किसानों को बता सकेगा कि बुआई का सही वक्त क्या होगा.

मौसम विभाग 400 करोड़ रुपये  खर्च करके लगा रहा है नया सिस्टम, जो करेगा मौसम संबंधित सटीक पूर्वानुमान
(ग्राफिक: क्विंट हिंदी/फोटो: I-Stock)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×