ADVERTISEMENTREMOVE AD

मानसून के बदलते पैटर्न से कई राज्य जल संकट की चपेट मेंः रिपोर्ट

पानी की किल्लत से देश के कई राज्यों की अर्थव्यवस्था को बड़ा घाटा हो रहा है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हिमाचल की राजधानी शिमला में पानी को लेकर मचे कोहराम का असर अब लोगों के साथ-साथ प्रदेश की इकनॉमी की रीढ़ माने जाने वाला पर्यटन उद्योग भी प्रभावित हुआ है. टूरिस्ट को अब इस पीक सीजन में शिमला आने से रोका जा रहा है. क्योंकि 18 मई, 2018 से शहर को लगभग हर दिन 60% कम पानी मिल रहा है. पानी की कमी को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

पानी की किल्लत से राज्य की अर्थव्यवस्था को बड़ा घाटा हो रहा है क्योंकि 7.2% घरेलू उत्पाद पर्यटन पर निर्भर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 जून, 2018 को बेंगलुरु स्थित गैर-लाभकारी संगठन क्लाइमेट ट्रेंड द्वारा जारी एक फैक्ट शीट के मुताबिक प्रदेश में हर साल के मुकाबले हिमाचल के जलाशय में पानी का लेवल सामान्य से 56% कम है.

फैक्ट शीट के मुताबिक, सिर्फ हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के कई राज्य बदलते मॉनसून के पैटर्न की वजह से पानी के संकट से गुजर रहे हैं.

आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तराखंड जैसे राज्यों में, जलाशयों का स्तर उनके सामान्य स्तरों से 50% से कम है, जबकि पंजाब, कर्नाटक और गुजरात के जलाशयों के स्तर सामान्य से लगभग 40% कम हैं.

केन्द्रीय जल आयोग द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में सामान्य मॉनसून के बावजूद 17 मई, 2018 तक देश के प्रमुख भारतीय जलाशयों में जल स्तर सामान्य रूप से पिछले साल की तुलना में 10% कम था.

बारिश के पैटर्न में बदलाव से पानी का संकट गहराया

क्लाइमेट ट्रेंड के मुताबिक, देश में मॉनसून की बारिश पिछले छह सालों में से पांच बार औसत से कम रही है. और 2018 के मार्च से मई के दौरान प्री मॉनसून में लगातार तीसरे साल के मुकाबले 11% कम बारिश देखी गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ राज्यों में सालाना बारिश में बहुत बड़ा बदलाव देखा गया है. उदाहरण के लिए, छत्तीसगढ़ में सालाना बारिश लगभग 10% गिर गई है, जबकि यह तटीय कर्नाटक, पंजाब और हरियाणा में बढ़ी है.

1870 के बाद से मॉनसून की बारिश में कमी आई है, लेकिन मॉनसून के बाहर बारिश बढ़ी है, जिससे सालाना औसत को संतुलित करती है.

केरल और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों ने 2017 मॉनसून के दौरान कम बारिश हुई. फैक्ट शीट के मुताबिक, 2014 और 2015 के खराब मॉनसून की वजह से आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में गंभीर सूखे और पानी की कमी हुई देखी गई थी.

इनपुट - इंडियास्पेंड.कॉम

ये भी पढ़ें - शिमला : पानी की किल्लत से स्कूल 5 दिन के लिए बंद,हालत थोड़ी सुधरी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×