ADVERTISEMENT

तपती गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली-NCR के लिए खुशखबरी, बारिश के आसार

तपती गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए खुशखबरी

Published
भारत
1 min read
तपती गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली-NCR के लिए खुशखबरी, बारिश के आसार
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

दिल्‍ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है. 8 जुलाई को दिन में कई जगह आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का अनुमान है. सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्‍स‍ियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्‍स‍ियस रह सकता है.

ADVERTISEMENT

इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में रविवार को आसमान में बादल छाये रहने और हल्की बारिश होने के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. रविवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को ही दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून आ चुका है. यहां मानसून 6 दिन की देरी से पहुंचा है. आगे आने वाले 10 से 15 दिनों में बारिश के रुक-रुककर होने के आसार हैं. 10 जुलाई के बाद तेज बारिश भी हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली में अच्छी बारिश होने के आसार हैं जो अगले दो दिन मंगलवार और बुधवार तक जारी रह सकता है.

ADVERTISEMENT

एक्यूवेदर की रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली में सोमवार रात को तेज हवाओं के साथ तेज बारिश के आसार हैं और मंगलवार को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा.

पिछले 24 घंटो में दिल्ली के कई इलाकों में हुई थोड़ी-बहुत बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है और अगले 10 से 15 दिनों तक दिल्ली में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इस महीने में करीब 15 दिनों तक बारिश हो सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×