कानपुर में 8 पुलिसवालों की हत्या कर 6 दिन से फरार यूपी के हिस्ट्रीशिटर विकास दुबे के मारे जाने की खबर है. वो कल उज्जैन से गिरफ्तार हुआ था. पिछले 6 दिनों से यूपी पुलिस की 40 टीमें उसकी तलाश कर रही थी. वारदात की रात ही विकास दुबे पुलिस को चकमा देकर भाग गया था.
उत्तर प्रदेश से निकलकर विकास हरियाणा भी पहुंचा, फरीदाबाद से उसके साथियों की गिरफ्तारी से उसके हरियाणा में होने के भी सबूत मिले थे. विकास हरियाणा से भी आसानी से निकलकर मध्यप्रदेश तक पहुंच गया.
हिस्ट्रीशिटर विकास दुबे के माकरे जाने की खबर
6 दिनों से यूपी पुलिस की 40 टीमें उसकी तलाश कर रही थी
कानपुर में 8 पुलिसवालों की हत्या कर फरार था
वारदात की रात ही विकास दुबे पुलिस को चकमा देकर भाग गया था
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
चौबे थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में विकास दुबे का साथी दयाशंकर अग्निहोत्री जिस सरकारी राशन की दुकान का मालिक है उससे 7 देसी बम बरामद किए गए हैं.
कानपुर मुठभेड़ में कुल 21 अभियुक्त नामजद थे और 60 से 70 अन्य अभियुक्त थे, जिसमें से अब तक 3 लोग गिरफ्तार हुए हैं, 6 मारे गए हैं और 120 बी के अंदर 7 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. 12 इनामी बदमाश वांछित चल रहे हैंप्रशांत कुमार, उत्तर प्रदेश ADG (कानून-व्यवस्था)
LLR अस्पताल के डॉ. आरबी कमल ने कहा-
यहां 3 पुलिसकर्मी लाए गए हैं रमाकांत, पंकज और प्रदीप, वो खतरे से बाहर हैं. 2 पुलिसकर्मियों को गोली लगी है, दोनों की हालत अभी स्थिर है.