मदर डेयरी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जैसी कंपनियों ने कोरोनावायरस को रोकने में लोगों की मदद के लिए नए ऐलान किए हैं. मदर डेयरी ने स्वच्छ दूध उपलब्ध कराने का दावा किया है. तो एफएमसीजी कंपनियों ने साबुन की कीमतें घटाने की घोषणा की है. वहीं देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने कोरोनावायरस महामारी के चलते प्रभावित हो रहे व्यापार के मद्देनजर आपातकालीन ऋण सुविधा की शुरुआत की है, ताकि ग्राहकों की नकदी की कमी को पूरा किया जा सके.
मदर डेयरी ने कहा, 'हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि एनसीआर के हरएक नागरिक को स्वच्छ दूध उपलब्ध कराया जाएगा. हम अपने ग्राहकों को बताना चाहते हैं कि उनकी मांगों को पूरा करने के लिए आवश्यक स्टॉक सुनिश्चित करने के लिए हमने पर्याप्त उपाय कर लिए हैं.'
साबुन की घटी कीमतें
हिंदुस्तान यूनिलीवर ने कोरोनावायरस के संक्रमण से लड़ाई में 100 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता जाहिर की है. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘हिंदुस्तान यूनिलीवर सार्वजनिक हित में लाइफबॉय सैनिटाइजर, लाइफबॉय लिक्विड हैंडवाश और डोमेक्स फ्लोर क्लीनर की कीमतें 15 प्रतिशत घटा रही है. हम घटी कीमतों वाले इन उत्पादों का उत्पादन तत्काल प्रभाव से शुरू करने जा रहे हैं और अगले कुछ सप्ताह में ये बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे.’’
कंपनी ने कहा कि वह समाज के जरूरतमंद वर्ग को अगले कुछ माह में दो करोड़ लाइफबॉय साबून का वितरण करेगी.
योगगुरू रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने भी एलोवीरा तथा हल्दी-चंदन साबुनों के दाम में 12.5 प्रतिशत की कमी करने की घोषणा की है. गोदरेज ने कहा कि उसने कच्ची सामग्रियों के दाम में हुए इजाफे का बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं डालने का निर्णय लिया है.
SBI ने उधार लेने वालों के आपातकालीन कर्ज सुविधा शुरू की
SBI ने सभी शाखाओं को भेजे सर्कुलर में कहा, जिन उधार लेने वालों का कारोबार कोविड-19 से प्रभावित हुआ है उन्हें कुछ हद तक राहत देने के लिए यह फैसला किया गया है कि योग्य कर्जदारों को अतिरिक्त तरलता ऋण सुविधा मुहैया कराई जाए. सीईसीएल मौजूदा संकट की स्थिति पर काबू पाने में करने में मदद करेगा.
बैंक ने कहा कि ऋण सुविधा उन सभी मानक खातों के लिए उपलब्ध है, जिन्हें 16 मार्च 2020 तक एसएमए 1 या 2 के रूप में वर्गीकृत नहीं किया गया है, वे इस ऋण सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)