देश के सबसे बड़े मिल्क डिस्ट्रिब्यूटर्स में से एक मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध के दाम 3 रुपये/लीटर तक बढ़ा दिए हैं. दिल्ली में अब एक लीटर फुल क्रीम दूध की कीमत 55 रुपये हो गई है. पहले इसकी कीमत 53 रुपये थी. वहीं एक लीटर टोनड की कीमत 45 रुपये हो गई है. दूध के ये बढ़े दाम रविवार, 15 दिसंबर से लागू हो जाएंगे.
मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में रोजाना करीब 30 लाख लीटर दूध सप्लाई करती है.
एक लीटर टोनड दूध की कीमत पहले 42 रुपये थी, जो अब बढ़ाकर 45 रुपये कर दी गई है. आधा लीटर टोनड दूध अब 23 रुपये का मिलेगा.
फुल क्रीम प्रीमियम दूध का आधा लीटर का पैकेट अब 30 रुपये का मिलेगा. एक लीटर डबल टोनड दूध 36 की बजाय, 39 रुपये का हो गया है. वहीं, आधा लीटर डबल टोनड दूध की कीमच 20 रुपये हो गई है.
एक लीटर गाय का दूध पहले 44 की मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर 47 रुपये कर दिया गया है. वहीं, आधा लीटर दूध पर 1 रुपया बढ़ाया गया है. अभी सितंबर में ही, मदर डेयरी ने 2 रुपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ाए थे.
कंपनी का बयान
‘मानसून लंबा खींच जाने और दूध उत्पादन के अनुकूल सत्र की देर से शुरुआत समेत विपरीत मौसम परिस्थितियों के चलते विभिन्न राज्यों में दूध की उपलब्धता कम हुई है. प्रतिकूल मौसम के कारण पशुओं के चारे की कीमतें भी बढ़ गई हैं. इसका असर दूध उत्पादकों को किए जाने वाले भुगतान पर पड़ा है. सर्दियों में कच्चे दूध की कीमतें सामान्यत: कम हो जाती हैं, लेकिन इस बार बढ़ गई हैं.’बढ़े दामों पर कंपनी ने कहा
मदर डेयरी के बाद अमूल ने भी बढ़ाए दाम
अमूल ने दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए हैं. दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र में दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. अमूल गोल्ड के आधा लीटर की कीमत 28 रुपये हो गई है. वहीं, आधा लीटर अमूल ताजा अब 22 रुपये का मिलेगा. अमूल शक्ति में रेट में बदलाव नहीं किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)