ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mother Dairy का दूध महंगा, दिल्ली में प्रति लीटर 2 रुपये का इजाफा

पेट्रोल-डीजल के बाद अब दिल्ली में आम लोगों पर दूध की महंगाई की मार

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शनिवार को मदर डेयरी (Mother Dairy Milk Price Hike) ने दिल्ली में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके लिए बढ़ती इनपुट कॉस्ट को वजह बताया गया है. बता दें इससे पहले 1 जुलाई को अमूल (Amul Milk Price Raise) ने अपने दूध की कीमतों में भी 2 रुपये का इजाफा किया था.

पिछली बार मदर डेयरी ने दिसंबर 2019 में दूध की कीमतों को बढ़ाया था. कंपनी के मुताबिक बदली हुई कीमतें रविवार, मतलब 11 जुलाई से लागू हो जाएंगी. यह कीमतें दूध के सभी वेरिएंट पर लागू होंगी.

कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में कहा, "कंपनी की इनपुट कॉस्ट पर महंगाई का दबाव बढ़ रहा है, जो पिछले एक साल में कई गुना बढ़ चुकी है. फिर मौजूदा महामारी के दौर में दूध के उत्पादन में आई कमी ने भी इस दबाव में इजाफा किया है."

बता दें पिछले कुछ वक्त में पेट्रोल-डीजल और रसोई की कीमतों में भी भारी बढ़ोत्तरी हुई है. इस बढ़ोत्तरी का दबाव हर सेक्टर में देखने को मिल रहा है.

ढ़ें ये भी: UP में हिंसा का नाम बदलकर 'मास्टरस्ट्रोक' रख देना चाहिए- राहुल गांधी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×