ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोप फ्रांसिस ने दी मदर टेरेसा को संत की उपाधि

लाखों लोगों के बीच मदर टेरेसा को पोप फ्रांसिस ने संत की उपाधि दी. इस दौरान भारत से भी गया था प्रतिनिधि मंडल

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गरीबों की मसीहा मानी जाने वाली मदर टेरेसा को पोप फ्रांसिस ने तकरीबन एक लाख श्रद्धालुओं की मौजूदगी में एक सामूहिक कैननाइजेशन सभा में संत की उपाधि दी. इस दौरान सेंट पीटर्स बेसीलिका पर मदर टेरेसा की एक बड़ी तस्वीर लगाई गई, जिसमें मदर टेरेसा नीचे लोगों की ओर देखते हुए मुस्कुरा रही हैं. मदर टेरेसा को संत की उपाधि उनकी 19वीं पुण्यतिथि से एक दिन पहले दी गई.

प्रतिनिधि मंडल के साथ पहुंची विदेश मंत्री

लाखों लोगों के बीच मदर टेरेसा को पोप फ्रांसिस ने संत की उपाधि दी. इस दौरान भारत से भी गया था प्रतिनिधि मंडल
फोटो : ANI

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एक 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ वेटिकन में इस कार्यक्रम में भाग लेने गई हैं. इस प्रतिनिधिमंडल के अलावा दिल्ली और पश्चिम बंगाल से दो राज्य स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी रोम में हैं, जिनका नेतृत्व क्रमश: अरिवंद केजरीवाल और ममता बनर्जी कर रही हैं.

भारत में भी मनाई गईं खुशियां

मदर टेरेसा को संत की उपाधि दिए जाने की खुशी भारत में भी कई जगह मनाई गई. जहां कोलकाता में लोगों ने जश्न मनाया, वहीं दिल्ली के चर्च में खाना बांटकर खुशी जाहिर की.

दुनिया की सबसे मशहूर महिलाओं में एक टेरेसा

मदर टेरेसा का निधन 87 साल की उम्र में कोलकाता में हुआ था. कहा जाता है कि गरीबों की सेवा का काम भी उन्होंने इसी शहर में शुरू किया था. इस काम ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी की प्रमुख रहीं मदर को धरती की सबसे मशहूर महिलाओं में से एक बना दिया. मेसेडोनिया की राजधानी स्कोप्ये में कोसोवर अलबानियाई माता-पिता के यहां जन्मी मदर टेरेसा को 1979 में नोबल शांति पुरस्कार भी मिला था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×