ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित वेमुला-तड़वी की मां SC पहुंची,कैंपस में भेदभाव रोकने की मांग

रोहित वेमुला और पायल तडवी दोनों ने ही खुदकुशी की थी. दोनों केस में जातिगत भेदभाव का एंगल सामने आया था.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रोहित वेमुला और पायल तडवी की मां ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. दोनों की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट यूनिवर्सिटी कैंपस में होने वाले जातिगत भेदभाव को रोकने के लिए निर्देश दे. रोहित वेमुला और पायल तड़वी दोनों ने ही खुदकुशी की थी. दोनों केस में जातिगत भेदभाव का एंगल सामने आया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

22 मई 2019 को पायल तडवी ने की थी खुदकुशी

बी वाई एल नायर अस्पताल में पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा पायल (26) ने 22 मई को अपने हॉस्टल के कमरे में कथित तौर पर फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली थी. बताया जाता है कि उससे सीनियर तीन छात्राओं की ओर से की जाने वाली रैगिंग से वो तंग आ चुकी थी. यह आरोप भी है कि आरोपी छात्राएं पायल पर जातिसूचक टिप्पणियां करती थीं. पायल तडवी के सुसाइड के बाद से ही देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन किया गया और एक बार फिर कैंपस में भेदभाव के मुद्दे पर बहस शुरू हो गई. इससे पहले रोहित वेमुला की खुदकुशी ने देशभर के स्कूल-कॉलेज कैंपस में जातिगत भेदभाव पर बहस छेड़ दी थी.

17 जनवरी 2016 को रोहित ने की थी खुदकुशी

रोहित वेमुला ने 17 जनवरी 2016 को सुसाइड की थी. वो हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र थे. उन्हें और उनके तीन साथियों को यूनिवर्सिटी कैंपस में आने पर रोक लगा दी गई थी. रोहित ने अपनी आखिरी चिट्ठी में लिखा था, एक इंसान की पहचान एक वोट, एक संख्या, एक वस्तु तक सिमटकर रह गई है. कोई भी क्षेत्र हो, अध्ययन में, पॉलिटिक्स में, मरने, जीने में, कभी भी एक शख्स को उसकी बुद्धिमत्ता से नहीं आंका गया. इस तरह का खत मैं पहली बार लिख रहा हूं. आखिरी खत लिखने का यह मेरा पहला अनुभव है. अगर ये कदम सार्थक न हो पाए तो मुझे माफ कीजिएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×