ADVERTISEMENTREMOVE AD

भोपाल: चार बच्चों सहित दंपत्ति ने सामूहिक खुदकुशी का किया प्रयास, एक की मौत

होश में आए जाटव ने पुलिस को बताया कि वह कर्ज में डूबा हुआ था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके मन में भी खुदकुशी का ख्याल आ रहा है या आपके जानने वालों में कोई इस तरह की बातें कर रहा हो, तो लोकल इमरजेंसी सेवाओं, हेल्पलाइन और मेंटल हेल्थ NGOs के इन नंबरों पर कॉल करें.)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) से एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक एक दंपति ने खुद जहर खाकर और अपने चार नाबालिग बच्चों देकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस प्रयास में एक सबसे छोटे बच्चे की मौत गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी है।

रिपोर्ट के अनुसार, दंपति और उनके तीन सबसे बड़े बच्चों का हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा था और जबकि दंपति खतरे से बाहर हैं, बच्चे अभी भी गंभीर स्थिति में हैं। पुलिस के अनुसार, भोपाल के खजूरी क्षेत्र निवासी 40 वर्षीय पेशे से ठेकेदार किशोर जाटव ने मंगलवार देर रात अपनी 35 वर्षीय पत्नी सीता के साथ दूध में जहर मिलाकर अपने चार नाबालिग बच्चों को पिलाने के बाद जहर खा लिया।

उनके सबसे छोटी 8 वर्षीय बच्ची पूर्वा ने बुधवार रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि कंचन, अभय और अन्नू का हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। तीनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सहायक पुलिस आयुक्त बैरागढ़ अंतिमा समाधिया ने बताया कि जाटव और उनकी पत्नी ने मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात दूध में कीटनाशक मिलाकर अपने चारों बच्चों को पिलाया था।

इस बीच इलाज के बाद बुधवार को होश में आए जाटव ने पुलिस को बताया कि वह कर्ज में डूबा हुआ था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। हालांकि, उन्होंने उस राशि के बारे में विस्तार से नहीं बताया जो उन्होंने विभिन्न लोगों से कर्ज के रूप में ली थी। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि उन्होंने पुलिस को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×