ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP में माफिया के खिलाफ पुलिस को फ्री हैंड,CM ने क्विंट को बताई वजह

“माफियाओं से मध्य प्रदेश को मिलेगी आजादी”

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने पुलिस को माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए पूरी छूट दे दी है. इस मुद्दे पर क्विंट के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, राज्य में माफियाओं का दबदबा बढ़ता जा रहा है. ये माफिया ऐसे क्राइम करते हैं कि छोटे-मोटे अपराधियों को भी प्रोत्साहन मिलता है, फिर ये अपराधी महिलाओं के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमलनाथ ने क्विंट से कहा, 'मेरी सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि पुलिस भूमि, रेत, शराब माफियाओं से निपटने में हस्तक्षेप किए बिना काम करे. हमारे अधिकारियों के पास एक अलग रिपोर्टिंग सिस्टम है और मुझे यकीन है कि ये काम करेगा.'

"माफियाओं से मध्य प्रदेश को मिलेगी आजादी"

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुलिस माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए फ्री-हैंड दे दिया है. साथ ही पुलिस को माफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सीएम कमलनाथ ने ये निर्देश गुरुवार को प्रदेश के चारों महानगरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर के सीनियर पुलिस अफसरों के साथ मीटिंग के बाद दिए. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की रणनीति तय करना था. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि जल्द ही संगठित अपराध के खिलाफ एक कानून लाएंगे.

एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, "समाज माफियाओं से दुखी है. मुझसे कई लोगों ने शिकायत की है. अब पुलिस को फ्री-हैंड दिया गया है. अब पुलिसवाले माफियाओं के खिलाफ सीधी कार्रवाई करें."

मैं मध्य प्रदेश को माफिया मुक्त देखना चाहता हूं. हर तरह के माफिया से प्रदेश को बचाना होगा. जबरन वसूली वाले, उगाही करने वाले, भू-माफिया, ड्रग माफिया, हर तरह के माफिया से प्रदेश के नागरिकों कोनिजात मिलनी चाहिए.
कमलनाथ, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री ने कहा, "ये सिर्फ दिखावे या समाचार की सुर्खियों के लिए नहीं होना चाहिए, माफिया के खिलाफ कार्रवाई का प्रमाण मैं जनता से चाहता हूं."

बता दें, कमलनाथ सरकार ने करीब तीन महीनों से रेत माफिया, मिलावट खोर समेत कई गैर-कानूनी काम करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×