मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने पुलिस को माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए पूरी छूट दे दी है. इस मुद्दे पर क्विंट के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, “राज्य में माफियाओं का दबदबा बढ़ता जा रहा है. ये माफिया ऐसे क्राइम करते हैं कि छोटे-मोटे अपराधियों को भी प्रोत्साहन मिलता है, फिर ये अपराधी महिलाओं के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देते हैं.”
कमलनाथ ने क्विंट से कहा, 'मेरी सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि पुलिस भूमि, रेत, शराब माफियाओं से निपटने में हस्तक्षेप किए बिना काम करे. हमारे अधिकारियों के पास एक अलग रिपोर्टिंग सिस्टम है और मुझे यकीन है कि ये काम करेगा.'
"माफियाओं से मध्य प्रदेश को मिलेगी आजादी"
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुलिस माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए फ्री-हैंड दे दिया है. साथ ही पुलिस को माफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सीएम कमलनाथ ने ये निर्देश गुरुवार को प्रदेश के चारों महानगरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर के सीनियर पुलिस अफसरों के साथ मीटिंग के बाद दिए. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की रणनीति तय करना था. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि जल्द ही संगठित अपराध के खिलाफ एक कानून लाएंगे.
एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, "समाज माफियाओं से दुखी है. मुझसे कई लोगों ने शिकायत की है. अब पुलिस को फ्री-हैंड दिया गया है. अब पुलिसवाले माफियाओं के खिलाफ सीधी कार्रवाई करें."
मैं मध्य प्रदेश को माफिया मुक्त देखना चाहता हूं. हर तरह के माफिया से प्रदेश को बचाना होगा. जबरन वसूली वाले, उगाही करने वाले, भू-माफिया, ड्रग माफिया, हर तरह के माफिया से प्रदेश के नागरिकों कोनिजात मिलनी चाहिए.कमलनाथ, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री ने कहा, "ये सिर्फ दिखावे या समाचार की सुर्खियों के लिए नहीं होना चाहिए, माफिया के खिलाफ कार्रवाई का प्रमाण मैं जनता से चाहता हूं."
बता दें, कमलनाथ सरकार ने करीब तीन महीनों से रेत माफिया, मिलावट खोर समेत कई गैर-कानूनी काम करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)