ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिर्फ गुजरात को मुआवजा देने पर भड़के कमलनाथ, अब हर जगह मदद का ऐलान

गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित देश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान का कहर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित देश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान के कहर से जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. इस कुदरती आफत पर अब सियासत भी शुरू हो गई है. दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर संवेदनाएं गुजरात तक ही सीमित रखने का आरोप लगाया. कमलनाथ ने यह आरोप तब लगाया, जब पीएम मोदी ने आंधी-तूफान से प्रभावित गुजरात के लोगों के लिए मुआवजे को मंजूरी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा, ''मोदी जी, आप देश के पीएम हो ना कि गुजरात के. एमपी में भी बेमौसम बारिश, आंधी और बिजली गिरने के कारण 10 से अधिक लोगों की मौत हुई है. लेकिन आपकी संवेदनाएं सिर्फ गुजरात तक सीमित? भले (ही) यहां आपकी पार्टी की सरकार नहीं है लेकिन लोग यहां भी बसते हैं.''

हालांकि कमलनाथ के इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही खबर आई कि पीएम मोदी ने गुजरात के अलावा देश के दूसरे हिस्सों के लिए भी मुआवजा घोषित कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और मणिपुर सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में आंधी-तूफान से मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये का मुआवजा मंजूर किया है. इसके अलावा उन्होंने इन हिस्सों में आंधी-तूफान से घायल लोगों के लिए 50-50 हजार रुपये के मुआवजे को मंजूरी दी है. 

राहुल गांधी ने जताई संवेदना

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी आंधी-पानी में मारे गए लोगों को परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा, देश में आंधी-पानी की वजह से हुए जानमाल के नुकसान से मुझे बहुत दुख पहुंचा. उन्होंने इस तरह के आंधी-तूफान में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आंधी-तूफान और बिजली गिरने से मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पिछले दो दिनों के दौरान 16 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा राजस्थान में मंगलवार को आंधी-तूफान से 6 लोगों की मौत हो गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×