वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहीम
देश में विवादास्पद नागरिकता संशोधन बिल (CAB) पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार, 13 दिसंबर को कहा, देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस कानून का समर्थन नहीं करती है, जिसकी प्रकृति ही विभाजनकारी है.
नई दिल्ली में भारतीय महिला प्रेस कोर में एक सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा, 'कांग्रेस ने कभी भी एसे कानूनों का समर्थन नहीं किया है. ऐसा कानून जो लोगों को विभाजित करने के लिए बना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो भी फैसला करेगी उसका पालन मध्य प्रदेश में सरकार करेगी.'
नागरिकता बिल कैसे आम जनता को प्रभावित करेगा, इस सवाल पर कमलनाथ ने कहा-
‘सवाल यह नहीं बल्कि यह है कि, क्या आप विभाजनकारी बीजों की बुवाई करना चाहते हैं? यह देश में सबसे बड़ा विवाद है.’
कमलनाथ ने आगे कहा, यह बिल संघवाद की भावना के खिलाफ है क्योंकि, यह सभी मुख्यमंत्रियों से विचार किए बिना जानबूझ कर लागू किया गया है. उन्होंने सवाल किया, क्या यह संघवाद है? क्या इसके लिए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की गई थी? यह ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि संसद में उनके पास बहुमत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)