ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के ‘मोहल्ला क्लीनिक’ की तर्ज पर एमपी में ‘संजीवनी क्लीनिक’

प्रारंभिक तौर पर इस योजना को मध्य प्रदेश के चार बड़े शहरों के वार्डों में शुरू किया जा रहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में स्थापित किए गए मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर मध्य प्रदेश सरकार ने शहरी क्षेत्रों के हर वार्ड में ‘‘संजीवनी क्लीनिक’’ स्थापित करने की योजना बनाई है.

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने अपने विभाग के 11 महीने के कार्यों का ब्यौरा देते हुए गुरुवार को मीडिया को बताया-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
प्रारंभिक तौर पर प्रदेश के चार बड़े शहरों भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर और जबलपुर के हर वार्ड में जल्द ही ‘संजीवनी क्लीनिक’ शुरू किए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि ‘संजीवनी क्लीनिक’ दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तरह काम करेंगे.

हम चाहते हैं कि नागिरकों को स्वास्थ्य सुविधाएं उनके घर के पास ही उपलब्ध हों. ‘संजीवनी क्लीनिक’ लोगों को उनके घर के पड़ोस में ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएगा. प्रारंभिक तौर पर इस योजना को मध्य प्रदेश के चार बड़े शहरों के वार्डों में स्थापित किया जा रहा है. बाद में यह योजना प्रदेश के सभी शहरों में लागू की जाएगी.
तुलसी सिलावट, स्वास्थ्य मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार

दिल्ली में 302 मोहल्ला क्लीनिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में काम कर रहे हैं. यह दिल्ली की आम आदमी की पार्टी की सरकार की फ्लैगशिप योजना है.

‘स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है सरकार’

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इसके अलावा स्वास्थ्य के क्षेत्र को बेहतर करने के लिए कई अन्य पहल भी की जा रही है. उन्होंने कहा-

‘‘हमने हाल ही विभिन्न श्रेणियों में प्रदेश में लगभग 2,200 डॉक्टरो की भर्ती की है. इसके अलावा 100 विशेषज्ञ डॉक्टरों की सीधी भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. प्रदेश में 1,000 नर्सो की भर्ती की गई है. इसके अलावा अन्य मेडिकल स्टॉफ की भी भर्ती की जा रही है.

सिलावट ने कहा कि प्रदेश के मौजूदा 70 अस्पतालों का उन्नयन किया जा रहा है और 700 उप स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×