ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP में गाय के नाम पर टैक्स वसूलने पर विचार, CM शिवराज का सुझाव

गौ कैबिनेट की बैठक में रिसर्च सेंटर बनाने की घोषणा

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश में लोगों से अब गाय के नाम पर भी टैक्स वसूला जा सकता है. खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ये बात कही है. शिवराज सिंह ने कहा कि उनकी सरकार लोगों से गायों की देखभाल के लिए काफी कम मात्रा में टैक्स वसूलने पर विचार कर रही है. बता दें कि रविवार 22 नवंबर को भोपाल में गौ कैबिनेट की पहली बैठक भी हुई थी, जिसमें गाय के लिए रिसर्च सेंटर बनाने की घोषणा हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गाय के नाम पर टैक्स वसूलने को लेकर कई तर्क भी दिए. शिवराज सिंह ने कहा कि,

हम हमेशा गाय और कुत्तों को लिए अपने भोजन से कुछ हिस्सा बचाते हैं. लेकिन अब ये परंपरा धीरे-धीरे कम हो रही है. इसीलिए मैं अब लोगों से गायों की देखभाल के लिए कुछ टैक्स वसूलने पर विचार कर रहा हूं.

आंगनवाड़ी में गाय का दूध

इसके अलावा एमपी के सीएम ने ये भी ऐलान किया कि अब राज्य में हर आंगनवाड़ी में गाय का दूध इस्तेमाल होगा. उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि जिस घर में गाय होती है वहां हमेशा पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है. इसके साथ ही सीएम ने हजारों नई गोशालाएं बनाने का भी ऐलान किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×