मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी में एक आदिवासी युवक (Katni tribal boy assaulted) से मारपीट का मामला सामने आया है. कटनी पुलिस पर भी मारपीट का आरोप लगा है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो ढीमरखेड़ा क्षेत्र के सिलौंडी चौकी के पास का बताया जा रहा है.
हक मांगने पर मिली मार
जानकारी के मुताबिक आदिवासी युवक धर्मेंद्र कौल शौचालय और पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए सचिव अमरेश राय के घर गया था. इस दौरान युवक ने आवास योजना और शौचालय के निर्माण में अनियमितताओं को लेकर भी शिकायत की, जिससे नाराज सचिव अमरेश राय ने पुलिस बुलावा ली और युवक की बेरहमी से पिटाई करावा दी.
पुलिस पर भी पिटाई का आरोप
पुलिस पर भी आदिवासी युवक से पिटाई के आरोप लगे हैं. जांच अधिकारी सौरभ जैन पर मारपीट करने का आरोप है. वीडियो वायरल होने के बाद SP ने आरोपी सौरभ जैन को निलंबित कर दिया है.
कांग्रेस ने उठाया मुद्दा
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भी वायरल वीडियो ट्वीट कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
उन्होंने लिखा कि एक आदिवासी लड़का पीएम आवास योजना और शौचालय के निर्माण में अनियमितताओं को लेकर शिकायत करने पहुंचा तो सचिव ने उसकी पिटाई कर दी. मामले की जांच हो, दोषियों पर कार्रवाई हो.
वायरल वीडियो पर SP का एक्शन
आदिवासी युवक से मारपीट का मामला सामने आने के बाद कटनी एसपी सुनील जैन (SP Sunil Jain) ने संज्ञान लिया है. पंचायत रोजगार सचिव और उसके पिता के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली गई है. साथ ही आरोपी आरक्षक सौरभ जैन को निलंबित कर दिया गया है.
इसके साथ ही SP ने पंचायत रोजगार सचिव के खिलाफ कार्रवाई के लिए कलेक्टर को भी सूचना दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)