ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: टिक टॉक पर मास्क का उड़ाया था मजाक, अब खुद हुआ संक्रमित

सागर जिले से कोरोना वायरय के पहले मरीज की पुष्टि हुई है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. राज्य के इंदौर जिले में इसका सबसे अधिक प्रभाव है. वहीं, सागर जिले से कोरोना वायरस के पहले मरीज की पुष्टि हुई है. यहां एक 25 साल का युवक कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव आया है. बताया जा रहा है कि युवक ने टिक टॉक वीडियो में मास्क का मजाक उड़ाया था अब वह खुद ही कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सागर के युवक ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए इस्तेमाल होने वाले मास्क का मजाक उड़ाने वाला टिक टॉक वीडियो बनाया था. हालांकि, आइसोलेशन में भी युवक ने वीडियो बनाना बंद नहीं किया, बाद में उसके मोबाइल को जब्त किया गया.

मास्क का मजाक उड़ाते हुए एक वीडियो में युवक बाइक पर सवार था और जब उससे पूछा गया कि उसका मास्क कहां तो उसने कहा,

‘इस छोटे से कपड़े के टुकड़े पर क्या भरोसा रखना, रखना है तो उस ऊपर वाले पर रखो.’

वहीं, वीडियो में आगे उसने कपड़े के टुकड़े को हवा में उड़ा दिया.

युवक को सागर के सरकारी अस्पताल, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. अस्पताल के डीन डॉक्टर जीएस पटेल ने बताया उसकी हालत अभी स्थिर है.

युवक ने खांसी और बुखार की शिकायत की थी

अस्पताल के डॉक्टर पटेल ने बताया कि, युवक शुक्रवार को खांसी और बुखार की शिकायत लेकर सरकारी अस्पताल आया था. और जब उसकी जांच की गई तो वह कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया.

सागर में कोरोना का पहला मामला

एक अधिकारी ने बताया कि, कोरोना वायरस का सागर में ये पहला मामला है. इस युवक का यात्रा का कोई इतिहास भी नहीं है. वहीं, युवक ने अस्पताल के बेड से एक टिक टॉक वीडियो बनाया जिसमें वह मास्क पहने था और उसने कहा, 'मेरे लिए प्रार्थना करो दोस्तों.' वहीं शिकायत के बाद उसका फोन जब्त कर लिया गया है.

हालांकि, इस वीडियो को अपलोड करने के बाद मास्क का मजाक उड़ाने के लिए कई लोगों ने उसका मजाक उड़ाया.

बता दें, मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 500 से अधिक है. जबकि 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×