ADVERTISEMENTREMOVE AD

MSP में इजाफा : आखिरी साल में सरकार के इस फैसले का मकसद समझिए

किसानों को राहत मिलेगी या फिर यह चुनावी पैंतरा 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सरकार ने 2019 के चुनाव से पहले खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी बढ़ा दिया है. खरीफ सीजन की सबसे अहम फसल धान की कीमत 13 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. दस साल में धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में यह सबसे अधिक बढ़ोतरी है. देश में खेती-किसानी की लागत बढ़ती जा रही है और किसान कई इलाकों में वाजिब कीमत की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. किसानों के इस असंतोष को देखते हुए इस साल बजट में सरकार ने फसलों की लागत का डेढ़ गुना कीमत देने का ऐलान किया था.

अब जबकि सरकार ने 14 खरीफ फसलों के एमएसपी में इजाफे का ऐलान कर दिया है तो इस बात की पड़ताल जरूरी है कि किसानों को इससे कितना फायदा होगा. क्या सरकार का यह कदम देश में महंगाई बढ़ाएगा और राजकोषीय घाटे को बेकाबू कर देगा. क्या यह कदम किसानों को सचमुच राहत देगा या फिर यह सरकार का चुनावी पैंतरा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार के एमएसपी फॉर्मूले से किसान खुश नहीं

सरकार ने फसलों की लागत निकालने के लिए A2+FL फॉर्मूला अपनाया है. A2+FL फॉर्मूले के तहत फसल की बुआई पर होने वाले खर्च और परिवार के सदस्यों की मजदूरी शामिल होती है. लेकिन कई किसान संगठन C-2 फॉर्मूले से लागत तय करने की मांग की है. C-2 फॉर्मूले में जमीन की कीमत शामिल है. स्वामीनाथन आयोग ने फसल कीमत निकालने के फॉर्मूले में इसकी सिफारिश की है.

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार डेढ़ गुना कीमत देने की बात कर रही है लेकिन यह नहीं बता रही कि फॉर्मूला क्या है. सरकार कहेगी कि हमने वादा पूरा किया लेकिन इससे किसानों को फायदा मिलने से रहा. सरकार भ्रम फैला रही है.

महंगाई में इजाफे की आशंका बढ़ी

गृह मंत्री ने एमएसपी का ऐलान करते हुए कहा कि इससे सरकार पर 15000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा लेकिन इससे महंगाई नहीं बढ़ेगी. हालांकि तमाम विशेषज्ञों का का कहना है कि खरीफ फसलों की कीमतें बढ़ने से महंगाई में निश्चित तौर पर इजाफा होगा.

येस बैंक की चीफ इकोनॉमिस्ट शुभदा राव ने कहा कि इससे महंगाई में .35 से लेकर .40 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है.आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज के चीफ इकोनॉमिस्ट ए प्रसन्ना ने कहा कि इससे खुदरा महंगाई में आधा फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार कहां से पूरा करेगी बढ़ा हुआ खर्चा

अगर सरकारी एजेंसियों ने बढ़े हुए एमएसपी पर फसलों की खरीद बढ़ाई तो यह कीमत जीडीपी के 0.3 फीसदी के बराबर होगी. चूंकि तेल की कीमतें बढ़ने से राजकोषीय घाटे स्थिति पहले से ही खराब है. इसलिए सरकार पर दबाव और बढ़ जाएगा. ऐसी स्थिति सरकार के पास दूसरे सार्वजनिक खर्चे और विकास परियोजनाओं के लिए पैसे कम पड़ जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एमएसपी की कीमतों के लिए कब तक इंतजार

खरीफ फसलों की बढ़ी हुई कीमतें किसानों को फरवरी-मार्च में मिलेगी. ये ठीक लोकसभा चुनाव से पहले का वक्त है. इसलिए विश्लेषकों का मानना है कि एमएसपी बढ़ाने का असली मकसद चुनावी फायदा लेना है. जो सरकार चार साल तक किसानों की दिक्कत पर चुप बैठे रही वे आखिरी साल में एमएसपी क्यों बढ़ा रही है.

ये भी पढ़ें - MSP में भारी बढ़ोतरी, किसानों को फिर भी चिल्लर ही मिलेगा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×