ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुगलसराय स्टेशन का नाम दीनदयाल उपाध्याय, शाह-योगी ने किया उद्घाटन

बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह भी कार्यक्रम में मुगलसराय भी पहुंच

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के मुगलसराय रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर कर दिया गया है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, रेलवे मंत्री पीयूष गोयल और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने नए दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का उद्घाटन किया.

इसके साथ ही यहां एक पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी का भी शुभारंभ किया. मालगाड़ी में चालक दल की सभी सदस्य महिला हैं. एकात्मता एक्सप्रेस नाम की ये पैसेंजर ट्रेन दीनदयाल उपाध्याय से लखनऊ के बीच चलेगी. इसके अलावा स्मार्ट यार्ड प्रोजेक्ट का भी शुभारंभ किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें, पूरे दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन को पहले ही भगवा रंग में रंग दिया गया था. साथ ही भगवा रंग के नए साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं. 1968 में दीनदयाल उपाध्याय इस स्टेशन पर ही मृत पाए गए थे. मुगलसराय में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्म हुआ था.

केंद्र ने पिछले साल मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

ये स्टेशन देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन में से एक है. साल 1862 में दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग बनाए जाते समय मुगलसराय रेलवे स्टेशन वजूद में आया था.

नाम बदलने के बाद टिकट की बुकिंग के लिए स्टेशन का कोड एमजीएस से बदलकर डीडीयू कर दिया गया. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने रेलवे स्टेशन का नाम बदले जाने का विरोध किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×