ADVERTISEMENTREMOVE AD

6 फरवरी से खुलेगा मुगल गार्डन, जानिए इस बार क्या है खास

मुगल गार्डन दुनिया के बेस्ट रोज गार्डन्स में से एक है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राष्ट्रपति भवन का मशहूर मुगल गार्डन एक बार फिर आम लोगों के लिए खुलने जा रहा है. सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इसका उद्घाटन करेंगे. इसके बाद मंगलवार यानी कि छह फरवरी से नौ मार्च तक आम जनता के लिए खुलेगा. इस गार्डन में हर साल हजारों लोग घूमने आते हैं और यहां की ताजों हवा का आनंद उठाते हैं. यह दुनिया के बेस्ट रोज गार्डन्स में से एक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है इस बार खास

राष्ट्रपति भवन में सोमवार को राष्ट्रपति कोविंद वार्षिक बागवानी महोत्सव ‘उद्यानोत्सव' की शुरुआत करेंगे. खास बात ये है कि इस बार कई रंगों वाले करीब 10,000 ट्यूलिप बल्ब नीदरलैंड से मंगाए गए हैं जो इस साल के महोत्सव के आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा. इस बार मुगल गार्डन में 135 तरह के गुलाबों के अलावा 70 किस्म के मौसमी फूल भी रहेंगे. इसमें ट्यूलिप, मोगरा-मोतिया, रजनीगंधा, बेला, रात की रानी, जूही, चम्पा-चमेली जैसे कई फूल शामिल है.

मुगल गार्डन दुनिया के बेस्ट रोज गार्डन्स में से एक है.
राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का खूबसूरत नजारा
(फोटो: ट्विटर)

आम लोगों के लिए गार्डन में आने और जाने की व्यवस्था प्रेसीडेंट एस्टेट के गेट नंबर-35 से की गई है. ये गेट प्रेसिडेंट हाउस के नॉर्थ एवेन्यू के पास है.

6 फरवरी से 9 मार्च के बीच रखरखाव के लिए मुगल गार्डन को हर एक सोमवार और 2 मार्च को होली वाले दिन बंद रखा जाएगा.

9 मार्च के अगले दिन 10 मार्च को मुगल गार्डन सिर्फ किसानों, विकलांगों, सैनिकों, अर्ध-सैनिक बलों और दिल्ली पुलिस के जवानों के लिए खोला जाएगा.

मुगल गार्डन में अपने साथ कोई भी समान जैसे- पानी की बोतल, ब्रीफकेस, हैंडबैग, लेडीज पर्स, कैमरा, छाता या खाने का सामान ले जाना मना है. हालांकि वहां पर पीने का पानी, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा और रेस्ट रूम की व्यवस्था है.

ये भी पढ़ें-

हिंदुस्तान की शान राष्ट्रपति भवन के बनने की ऐतिहासिक कहानी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×