(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
हैदराबाद के 8वें निजाम मुकर्रम जाह की अंतिम विदाई - तस्वीरें
1971 तक, मुकर्रम जाह को आधिकारिक तौर पर हैदराबाद का राजकुमार कहा जाता था.
i
अ
अ
छोटा
अ
मध्यम
अ
बड़ा
हैदराबाद के आठवें निजाम मुकर्रम जाह बहादुर का 15 जनवरी को तुर्की के इस्तांबुल में निधन हो गया. निजाम मीर बरकत अली खान सिद्दीकी मुकर्रम जाह, आसफ जाह आठवीं, का जन्म 1933 में हैदराबाद के अंतिम शासक निजाम उस्मान अली खान के बेटे और वारिस आजम जाह के घर हुआ था. उनकी मां तुर्की के अंतिम सुल्तान (ओटोमन साम्राज्य) सुल्तान अब्दुल मजीद II की बेटी राजकुमारी दुरू शेहवार थीं.
14 जून 1954 को मीर उस्मान अली खान ने उन्हें उत्तराधिकारी नामित किया. उनके उत्तराधिकार को भारत सरकार द्वारा सैद्धांतिक रूप से मान्यता दी गई थी. 1971 तक, उन्हें आधिकारिक तौर पर हैदराबाद का राजकुमार कहा जाता था.
×
×