ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोर्ब्स की नई लिस्ट: मुकेश अंबानी उठा सकते हैं इस देश का पूरा खर्च

देश के शीर्ष पांच अरबपतियों की संपत्तियां 83.7 अरब डॉलर हैं जो कि मंगल पर भेजे गए यान मंगलयान की लागत से अधिक है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी पिछले नौ सालों से फोर्ब्स मैगजीन के भारत में सबसे अमीर व्यक्ति के पायदान पर है. फोर्ब्स इंडिया के अनुसार अंबानी की कुल संपत्ति तेजी से बढ़ते हुए 22.7 अरब डॉलर हो गई है. जो कि एस्टोनिया (नॉर्दन यूरोप का एक देश) की जीडीपी 24.88 अरब डॉलर के लगभग बराबर है.



देश के शीर्ष पांच अरबपतियों की संपत्तियां 83.7 अरब डॉलर हैं जो कि मंगल पर भेजे गए यान मंगलयान की लागत से अधिक है.
एस्टोनिया गल्फ ऑफ फिनलैंड से सटा एक रिपब्लिक देश है (फोटो: Twitter)

फोर्ब्स की लिस्ट में विप्रो चीफ अजीम प्रेमजी 15 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ देश के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. प्रेमजी की संपत्ति मोजाम्बिक की 14.7 अरब डॉलर की जीडीपी से अधिक है.

स्नैपशॉट

देश के टॉप पांच अरबपति

  1. मुकेश अंबानी- 22.7 अरब डॉलर
  2. दिलीप सांघवी- 16.9 अरब डॉलर
  3. हिंदुजा परिवार- 15.2 अरब डॉलर
  4. अजीम प्रेमजी- 15 अरब डॉलर
  5. पल्लोनजी मिस्त्री- 13.90 अरब डॉलर

मंगलयान की कीमत से भी ज्यादा है इनकी प्रॉपर्टी

फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार देश के शीर्ष पांच अरबपतियों की कुल परिसंपत्तियां 83.7 अरब डॉलर हैं जो कि मंगल पर भेजे गए यान ‘मंगलयान' की लागत से भी अधिक है.

इसी तरह यह रियो ओलंपिक 2016 के आयोजन पर आई लागत से 18 गुना ज्यादा है. फोर्ब्स ने कहा कि इसमें से ज्यादातर संपत्तियों का सृजन सूची में शीर्ष में शामिल लोगों ने किया है.

फोर्ब्स के अनुसार यदि सूची में 80-20 नियम को लागू किया जाता है तो इससे पता चलता है कि शीर्ष धनाढ्यों का कुल परिसंपत्तियों में हिस्सा कम हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×