ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्तार अंसारी की मौत पर उठे सवाल, मायावती-अखिलेश से लेकर औवेसी ने क्या कहा?

Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी के निधन पर कई सियासी दलों के नेताओं ने शोक प्रकट किया है.

Published
भारत
4 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

Mukhtar Ansari Death: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के बाहुबली और गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत गुरुवार (28 मार्च) को दिल का दौरा पड़ने से हो गई. 5 बार के विधायक मुख्तार अंसारी के निधन पर कई सियासी दलों के नेताओं ने शोक प्रकट किया है, साथ ही मौत पर भी सवाल उठाया है. आइए आपको बताते हैं कि किसने क्या कहा?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 'एक्स' पर लिखा, " यूपी से पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला. परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है, फिर भी गंभीरता से नहीं लिया गया. प्रथम दृष्टया ये न्यायोचित और मानवीय नहीं लगता. संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे विचित्र मामलों व घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए."

आरजेडी नेता और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, "यूपी के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति दे तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें."

SP ने जताया दुख

समाजवादी पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल से लिखा गया, "पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का इंतकाल, दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. विनम्र श्रद्धांजलि !"

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने कहा, "इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलैही राजिऊन. अल्लाह से दुआ है के वो मुख्तार अंसारी को मगफिरत फरमाए, उनके खानदान और उनके चाहने वालों को सब्र-ए-जमील अदा करें. अफजाल अंसारी और यूसुफ ए अहमद अंसारी गाजीपुर की अवाम ने अपने चहीते बेटे और भाई को को खो दिया. मुख़्तार साहब ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया था कि उन्हें जहर दिया गया था. बावजूद इसके, सरकार ने उनके इलाज पर तवज्जोह नहीं दिया. निंदनीय और अफसोसजनक."

0

अखिलेश यादव ने बिना नाम लिये मौत पर उठाए सवाल

यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी का नाम तो नहीं लिया उन्होंने सोशल मीडिया 'एक्स' पर इशारों पर उनकी मौत के बहाने पर योगी सरकार पर निशाना साधा.

अखिलेश यादव ने कहा, "सरकार न्यायिक प्रक्रिया को दरकिनार कर जिस तरह दूसरे रास्ते अपनाती है वो पूरी तरह गैर कानूनी है, जो हुकूमत जिंदगी की हिफाजत न कर पाये उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं. उप्र ‘सरकारी अराजकता’ के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. ये यूपी में 'कानून-व्यवस्था' का शून्यकाल है."

'मुख्तार के मौत की हाईलेवल जांच हो'

यूपी की पूर्व सीएम और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा, "मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जांच जरूरी है, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें. ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक. कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे."

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीक जामेई ने ANI से कहा, "हम मुख्तार अंसारी के परिवार के साथ खड़े हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि उनकी कभी भी हत्या हो सकती है. उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा क्यों नहीं दी गई.. हम मांग करेंगे कि इस घटना की निष्पक्ष तरीके से जांच की जानी चाहिए."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं, उन्होंने एक्स पर लिखा, "दामन पे कोई छींट न खंजर पे कोई दाग, तुम कत्ल करो हो कि करामात करो! अभिरक्षा मे जेल मे निरुद्ध बंदी हत्या मामले मे उप्र पुलिस बदनाम है पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी की मृत्यु पर कई प्रश्नचिन्ह उठेंगे की क्या उन्हें हस्पताल मे उपचार दिया जा सकता था जैसा अन्य माफिया को BHU मे सालो गुजारते मिला था ? परिवार ने पहले ही स्लो पोइसीनिंग का शक जाहिर किया था, बहतर है इस मृत्यु की जांच उच्चस्तरीय स्तर की आवश्यकता है जिससे सच सामने आये!

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा, "पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का निधन दुःखद है, ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. भावपूर्ण श्रद्धांजलि!"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'मुख्तार डॉन था, उसकी मौत पर ज्यादा विचार नहीं करना चाहिए'

यूपी के पूर्व डीजीपी ओपी सिंह ने कहा, "राज्य में कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं और हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क हैं. खासकर गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर और वाराणसी जैसे इलाकों में. पुलिस सड़कों पर गश्त कर रही है और लोगों को शांति बनाए रखने और अफवाहें न फैलाने के लिए कह रही है."

जब मुख्तार अंसारी पंजाब जेल में बंद थे तो उन्होंने मेडिकल आधार पर कई ऐसी अर्जियां दाखिल की थीं, जिससे उन्हें यूपी की अदालतों में पेश न होना पड़े. वह हमेशा स्वस्थ नहीं रहे और लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. यह आरोप लगाना कि उसे जहर दिया गया, बिल्कुल बेबुनियाद आरोप है. पोस्टमॉर्टम होने के बाद स्थिति बिल्कुल साफ हो जाएगी.मुख्तार अंसारी एक अपराधी, डॉन और माफिया था और उसकी मौत पर ज्यादा विचार नहीं किया जाना चाहिए.
ओपी सिंह, पूर्व डीजीपी, यूपी

मुख्तार के मौत की होगी मजिस्ट्रियल जांच

बता दें कि पूर्व विधायक की मौत पर उठ रहे सवाल के बीच मुख्तार अंसारी की मजिस्ट्रियल जांच तीन सदस्यीय टीम करेगी. 2 डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा जिसकी वीडियोग्राफी की जाएगी. पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव उनके बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×