Mulayam Singh Yadav Health Update: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव अभी भी गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल के ICU में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. मेदांता हॉस्पिटल की ओर से जारी लेटेस्ट हेल्थ बुलेटिन के अनुसार नेताजी को जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम इलाज में लगी हुई है. दूसरी तरफ आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव मेदांता हॉस्पिटल पहुंचे और उनका हाल समाचार लिया. लालू प्रसाद यादव के साथ उनके बेटे और बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.
मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य पर लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी है कि "नेता जी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. हम लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे जल्दी निरोग हो जाए."
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुआ कहा कि "गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संरक्षक आदरणीय मुलायम सिंह जी के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्राप्त की।डॉक्टरों का कहना है कि तबीयत में सुधार हुआ है. अखिलेश जी मिल उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मंगलकामना की. साथ में आदरणीय लालू यादव जी भी थे."
बता दें कि मेदांता हॉस्पिटल में मुलायम सिंह यादव के साथ-साथ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला भी भर्ती है. उनसे भी लालू यादव और तेजस्वी यादव ने मुलाकात की.
मुलायम सिंह यादव के साथ ओम प्रकाश चौटाला भी मेदांता में भर्ती
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को मेदांता अस्पताल का दौरा किया और अस्पताल में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का हालचाल जाना. बाद में मीडिया से बात करते हुए खट्टर ने कहा कि वह दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों से मिलने आए थे.
उन्होंने कहा, "वे अपनी बीमारियों से उबर रहे हैं. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं". मनोहर लाल खट्टर ने मुलायम सिंह के बेटे और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से भी मुलाकात की और उनसे बातचीत की.
कुछ समय से बीमार चल रहे मुलायम सिंह यादव की रविवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था. 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले तीन दिनों से उनकी हालत नाजुक थी लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि उनके स्वास्थ्य में अब कुछ सुधार देखा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)