ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई: रक्षाबंधन के दिन हड़ताल पर बेस्ट बसों के कर्मचारी

बेस्ट के कर्मचारी सैलरी बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉम्बे इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) के करीब 37,000 कर्मचारी सैलरी बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार को रक्षाबंधन के दिन हड़ताल पर हैं. शहर में बसों के न चलने की वजह से लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बेस्ट के कर्मचारियों ने दबाव बनाने के लिए सोमवार से हड़ताल शुरू की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेस्ट इंप्लाईज यूनियन के अध्यक्ष शशांक राव ने कहा कि कर्मचारियों ने अपना वेतन समय पर दिए जाने की मांग और एक लिखित भरोसा दिए जाने की मांग की, लेकिन वृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) प्रशासन ने नहीं दिया.

सोमवार को शहर के 9 यूनियनों के कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आए. इस वजह से करीब 3,800 बसें अपने डिपो में ही खड़ी रहीं. इससे करीब 30 लाख यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जो इन बसों को अपने रोजाना की यात्रा के लिए इस्तेमाल करते हैं. यात्रियों ने सरकार से इस मामले को जल्द से सुलझाने की मांग की है और हड़ताल खत्म करने की अपील की है.

यह हड़ताल ऑटोरिक्शा व टैक्सीवालों के लिए फायदेमंद साबित हुई. पब्लिक ट्रॉन्सपोर्ट न चलने की वजह से लोग ऑटोरिक्शा या टैक्सी का इस्तेमाल कर रहे हैं.
0

महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) ने अपनी एसटी बसों को कुछ इलाकों में पैसेंजर के लिए तैनात किया है, जबकि राज्य सरकार ने निजी बसों को भी रेगुलर पैसेंजर को ले जाने की इजाजत दी है.

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×