मुंबई में क्रूज शिप ड्रग्स केस (Mumbai Cruise Ship Drugs case) मामले में कोर्ट ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत अन्य आरोपियों को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया है. एनसीबी ने कोर्ट में कहा था कि उसे अभी 7 दिन की कस्टडी की जरूरत है. इसीलिए 11 अक्टूबर तक की कस्टडी मांगी गई थी.
बता दें कि आरोपियों में सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) भी शामिल हैं, जिनसे लगातार पूछताछ जारी है.
आरोपियों से पूछताछ के लिए कस्टडी की मांग
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी की तरफ से एक क्रूज शिप पर रेड की गई थी. जिसमें हजारों लोग सवार थे, लेकिन एनसीबी ने पहले 8 लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की. आर्यन खान भी इसमें शामिल थे. इसके कुछ देर बाद एनसीबी ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद अब पूछताछ के लिए और कस्टडी मांगी गई.
एनसीबी का कहना है कि, रेड को लेकर हमें जानकारी मिली थी. जिसके बाद इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. छापेमारी के दौरान क्रूज से कोकेन और अन्य तरह के ड्रग्स बरामद हुए हैं.
आर्यन खान के फोन से सबूत तलाशने की कोशिश
इस केस में शाहरुख खान के बेटे का नाम आने के बाद ये काफी हाई प्रोफाइल हो चुका है. एनसीबी की तरफ से शाहरुख के बेटे आर्यन खान को लेकर बताया गया है कि, आर्यन का फोन सीज कर दिया गया है. कुछ वॉट्सऐप चैट ऐसे मिले हैं, जिनसे आरोपियों के ड्रग डीलर्स के साथ लिंक जुड़ रहे हैं. आर्यन खान की चैट से पैसों के लेनदेन को लेकर भी कुछ जानकारी मिली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)