ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई: NCB जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की शिकायत- 'पुलिसकर्मी कर रहे हैं पीछा'

NCB जोनल डायरेक्टर ने कहा कि कुछ पुलिसवाले सादी वर्दी में उनका पीछा कर रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई ड्रग्स मामले में एनसीबी और महाराष्ट्र सरकार में शामिल एनसीपी में तनातनी जारी है. लेकिन इसी बीच अब एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer wankhede) ने एक बड़ा आरोप लगाया है. वानखेड़े ने मुंबई पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि कुछ पुलिसकर्मी सादी वर्दी में उनका पीछा कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीसीटीवी के जरिए जासूसी के आरोप

इस शिकायत को लेकर एनसीबी के सूत्रों ने बताया कि, वानखेड़े को दो मुंबई पुलिस के कर्मचारी पिछले कुछ दिनों से लगातार फॉलो कर रहे हैं. बताया गया कि, वानखेड़े की मां का देहांत साल 2015 में हुआ था. तब से वो हमेशा कब्रिस्तान जाते हैं. वानखेड़े ने शिकायत में बताया है कि ओशिवारा पुलिस के 2 पुलिसकर्मी उस कब्रिस्तान गए थे जहां से उन्होंने CCTV फुटेज लिया है, जिससे वो वानखेड़े के मूवमेंट का पता लगा सकें.

समीर वानखेड़े ने भी अपनी शिकायत के साथ एक सीसीटीवी फुटेज को महाराष्ट्र पुलिस को दिया है. साथ ही इस मामले में तुरंत एक्शन की मांग की है. फिलहाल मुंबई पुलिस की तरफ से इस मामले पर कुछ नहीं कहा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×