शनिवार, 22 जनवरी की सुबह मुंबई (Mumbai) के ताड़देव इलाके (Taddev) में एक 20 मंजिला इमारत में भयानक आग लग गई. 18वीं मंजिल पर हुए इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं. हादसे में घायल हुए 15 लोगों को भाटिया हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. इसके अलावा कुछ लोगों को नायर हॉस्पिटल में भी भर्ती करवाया गया है.
घटना के चश्मदीदों ने क्विंट हिंदी को बताया कि उस वक्त बिल्डिंग में क्या हो रहा था.
बिल्डिंग में रहने वाली नन्दा चवान ने क्विंट हिंदी से बात करते हुए बताया कि मैं आठवीं मंजिल पर रहती हूं. सुबह दूध लेने के लिए बाहर आई, तो वहां जलने की बू आ रही थी. उसके बाद हम लोग वापस घर में आए और जलने की बू कहां से आ रही है, ये देखने के लिए बाहर आए तो हमने देखा कि इलेक्ट्रिसिटी के वायर का जो डक है वो पूरी तरह से जल रहा था. उसके बाद हम किचन के गैस का बटन बंद करके जिस हाल में थे वैसे ही नीचे आ गए.
नीचे आने के बाद हमने अपने रिश्तेदारों को खोजने की शुरुआत की, जो यहां पर रहते हैं. बहुत देर के बाद फायर ब्रिगेड वाले लोगों को निकाल कर लाये और अभी वो लोग हॉस्पिटल में हैं.नन्दा चवान
उन्होंने आगे बताया कि मेरा भाई, मेरे जीजा जी और मेरा भांजा हॉस्पिटल में एडमिट हैं. उनमें से एक आईसीयू में है.
बिल्डिंग में रहने वाले एक और व्यक्ति कमल शाह ने बताया कि फायर का धुंआ इतना तेज था कि हम लोग को भी दिखाई नहीं पड़ रहा था. हम लोग को इतना डर लग रहा था कि कहीं आग हम लोग के ऊपर न आ जाए. उन्होंने कहा कि हम सोसायटी के फायर वाले पाइप को विंडो तक ले गए और विंडो में लटककर हम पानी भी मारने की कोशिश किए लेकिन सफल नहीं हो सके.
कमल शाह ने आगे बताया कि हमने फायर ब्रिगेड को बुलाया और वो लोग ऊपर आए, उन्होंने कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके. उन्होंने बताया कि सभी लोग बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)