ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में भारी बारिश,महाराष्ट्र के तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

ऑरेंज अलर्ट इसलिए जारी किया जाता है कि ताकि प्रशासन जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार रहें.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 26 जुलाई को जमकर बारिश हुई. इस वजह से शहर एक बार फिर पानी-पानी हो गया. भारी बारिश के कारण यातायात पर बुरा प्रभाव पड़ा. छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पीआरओ ने बताया कि बारिश की वजह से उड़ानों में औसतन आधे घंटे की देरी हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारी ने कहा, विजिबिलिटी कम होने से अब तक नौ विमानों को डायवर्ट किया गया है. मुंबई पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध करते हुए कहा है कि शहर में रातभर रुक-रुककर बारिश होने की उम्मीद है. जल-जमाव वाले क्षेत्रों में न जाएं. समुद्र से दूरी बनाए रखें. मदद के लिए 100 नंबर पर फोन करें. वहीं मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के तीन जिलों रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी करते हुए अगले 24 घंटों में मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. ऑरेंज अलर्ट इसलिए जारी किया जाता है कि ताकि प्रशासन जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार रहे.

ऑरेंज अलर्ट इसलिए जारी किया जाता है कि ताकि प्रशासन जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार रहें.

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने लोगों से जल्द से जल्द घर पहुंचने की अपील की

0

भारी बारिश के बाद पानी-पानी हुआ शहर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर #MumbaiRains और #MumbaiRainlive लगातार ट्रेंड कर रहा है. यहां यूजर्स मीम्स भी शेयर कर रहे हैं.

मुंबई में पिछले दो दिन में हुई बारिश से शहर के सियोन, माटुंगा, माहिम, अंधेरी, मलाड और डहीसार समेत कई इलाकों में जलभराव और जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×