ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई: नालासोपारा से सायन तक सड़कें बनीं समंदर, देखिए तस्वीरें

मुंबई में भारी बारिश के चलते जारी किया गया है रेड अलर्ट

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई में फिर एक बार बारिश आफत बनकर आई है. जिससे भागती-दौड़ती मुंबई की रफ्तार थम सी गई है. इस मानसून मुंबई के लोगों ने कई बार इस आफत की बारिश का सामना किया है. मंगलवार को ही मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी. इसके लिए पहले ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया, लेकिन अब हालात बिगड़ते देख रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई इलाकों में स्कूल बंद

मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते जलभराव हो चुका है. पानी कई फुट तक जमा हो चुका है. इसके चलते मुंबई, थाणे, कोंकण इलाके में स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. कुछ ट्रेन रूट पर लोकल ट्रेन सर्विस पर असर पड़ा है. रेलवे थोड़ी-थोड़ी देर में इससे जुड़े अपडेट जारी कर रहा है. ट्रेन से आने-जाने वाले लोगों को पानी से भरी सड़कों और प्लेटफॉर्म पर उतरना पड़ रहा है.

0

सेंट्रल लाइन में ट्रेन सर्विस

1 बजे तक मुंबई की सेंट्रल लोकल लाइन सर्विस CSMT-वडाला-अंधेरी, वाशी-पनवेल, ठाणे-वाशी पनवेल, ठाणे कसारा/करजत/खोपोली स्टेशनों के बीच चल रही है. रेलवे की टीम लगातार बंद रुटों का मुआयना कर रही है. जल्द से जल्द सेवा शुरू करने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा कई स्टेशन ऐसे हैं जहां भारी जलभराव हो चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगले 24 घंटे आफत भरे

मौसम विभाग ने मुंबई में हो रही भारी बारिश को लेकर कहा कि अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण रहेंगे. उनका कहना है कि बारिश कई घंटों से लगातार हो रही है. लोग तभी घरों से निकलें जब बहुत जरूरी हो. बता दें कि कुछ इलाकों में बारिश इतनी तेज हो रही है कि पानी लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे इलाकों में राहत बचाव के लिए एनडीआरएफ के जवान पहुंच रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में रेड अलर्ट जारी होने के बाद अब लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है. कई ऐसे इलाके हैं जहां लोग भारी बारिश के चलते फंसे हुए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×