ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में अंबेडकर की मूर्ति की ऊंचाई 100 फिट बढ़ाने का फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2015 में इस मूर्ति की आधारशिला रखी थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने मुंबई के इंदु मिल परिसर में डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रस्तावित मूर्ति की ऊंचाई 100 फुट तक बढ़ाए जाने को बुधवार को मंजूरी दे दी. उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि प्रस्तावित मूर्ति की ऊंचाई पीठिका (कुर्सी) समेत 450 फुट हो जाएगी. मुंबई आई के जरिए मुंबईवासी शहर का विहंगम दृश्य देख सकेंगे.

उन्होंने कहा, "मंत्रिमंडल ने कांसे की मूर्ति और पीठिका की ऊंचाई 350 फुट से बढ़ाकर 450 फुट करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वित्त विभाग का भी प्रभार रखने वाले पवार ने कहा कि परियोजना अगले दो साल में पूरी होगी और इसके लिए पैसों की कोई कमी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित ढांचे में एक सभागार, एक पुस्तकालय और एक शोध केंद्र शामिल है. मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) इस परियोजना के लिए नोडल एजेंसी होगा.

पवार ने यह भी कहा कि मंत्रिमंडल ने 'लंदन आई' की तर्ज पर बांद्रा- वर्ली सी लिंक के पास 'मुंबई आई' पर भी चर्चा की, बशर्ते कि सीआरजेड का कोई मुद्दा न आए.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2015 में इसकी आधारशिला रखी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×