ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में पिटाई और भूख के कारण मरे 90 कुत्ते-पुलिस का खुलासा

पुलिस का कहना है कि इस इलाके में ये पहली ऐसी घटना है जहां इतने ज्यादा तादाद में कुत्तों की मौत की खबर आई है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में 90 कुत्तों की मौत पिटाई और भूख से हुई. पिछले दिनों इतनी बड़ी संख्या में कुत्तों के मरने का मामला काफी चर्चा में रहा था. अब खुलासा हुआ है कि भूख और लाठियों से पीटने की वजह से इन कुत्तों की मौत हुई. हाल में वहां करीब 90 कुत्ते मरे पाए गए. इन कुत्तों के मुंह और पैर बंधे हुए थे. इनके शवों के सड़ने पर बदबू फैलने से यह घटना सामने आई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस के मुताबिक, इन कुत्तों के पोस्टमार्टम से खुलासा हुआ कि इन्हें लाठियों से पीटा गया था. कई कुत्तों की मौत भूख से हुई थी. ये कुत्ते पूर्वी महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के जंगली इलाके में गिरडा-सवालदाबरा मार्ग के आस-पास मरे हुए मिले थे. पुलिस अधिकारी ने बताया, "पांच जगहों पर 100 से ज्यादा कुत्ते फेंके हुए मिले हैं. उनमें से 90 मृत पाये गए, जबकि कुछ जिंदा थे."

पुलिस का कहना है कि इस इलाके में ये पहली ऐसी घटना है, जहां इतनी ज्यादा तादाद में कुत्तों की मौत की खबर आई है.

अधिकारी ने कहा:

“गांववालों ने ग्रामीण पुलिस अधिकारी से संपर्क किया, जिसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गयी. मौके पर पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को कुछ कुत्ते जिंदा मिले और उन्होंने उन्हें मुक्त कर दिया.”

पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम, 1960 के तहत मामला दर्ज

एक वनरक्षक की शिकायत के आधार पर अवारा कुत्तों के अज्ञात हत्यारों के खिलाफ रविवार को पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम, 1960 और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने कहा कि इन कुत्तों की मौत की सटीक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पाएगी.

अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस को शक है कि शहर के भीतर अवारा कुत्तों को पकड़कर मार डाला गया और उन्हें वन्यक्षेत्र में फेंक दिया गया.’’ उन्होंने कहा कि इस बारे में सुराग पाने के लिए वे कुत्ता पकड़ने वालों से पूछताछ कर रहे हैं.

नीलगाय को जिंदा दफनाने का वीडियो वायरल

इससे पहले, बिहार के वैशाली जिले का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक नीलगाय को जिंदा दफन करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है.

इस मामले में स्‍थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में यहां वन विभाग के शूटरों ने कई नीलगाय को मारा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जेसीबी मशीन से बड़े गड्ढे में नीलगाय पर मिट्टी गिराया गया और उसे जिंदा ही दफन कर दिया गया. इस वीडियो में कई लोग भी दिखाई दे रहे हैं, लेकिन किसी ने इसे रोकने की कोशिश नहीं की.

बता दें कि बिहार में 2016 में सरकार ने किसानों की फसल को बचाने के लिए नीलगाय को गोली मारने का प्रावधान किया था. इसके मुताबिक, विभाग के कर्मचारियों द्वारा पहले नीलगायों को बेहोश किया जाएगा और फिर उसे गोली मारी जाएगी. इसके बाद शव को दफना दिया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×